सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमलें बढाएंगे – इस्रायली रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम  – इस्रायल ने अपनी ईरान संबंधित भुमिका में बदलाव किया है| ईरान की सेना और ईरान से जुडे गुटों को सीरिया से भगाने के लिए इसके आगे से सीरिया में बने ईरान के ठिकानों पर हमलें बढाने का इस्रायल ने तय किया है, यह ऐलान इस्रायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने किया है| इस्रायल की इस नई भूमिका के बारे में अमरिका और रशिया को पहले से ही सुचित किया है, यह भी बेनेट ने स्पष्ट किया|

पिछले सप्ताह में बेनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू के साथ गोलान पहाडियों पर जाकर स्थिति का आकलन किया था| इस दौरान इस्रायली रक्षामंत्री ने सीरिया में बने ईरान के लष्करी ठिकानों को बक्शा नही जाएगा, यह संकेत भी दिए थे| इसके बाद इस्रायल की सुरक्षा के लिए जल्द ही सीरिया में ईरान के ठिकानों को लक्ष्य किया जाएगा, यह जानकारी इस्रायल के माध्यमों ने सूत्रों के दाखिले से प्रसिद्ध की थी| रक्षामंत्री बेनेट ने सीरिया संबंधी प्लैन तैयार किया है, यह दावा भी इसमें किया गया था|

फिलहाल इराक, लेबनान एवं अपने ही देश में शुरू प्रदर्शनों से ईरान काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है| इस अवसर का लाभ उठाकर इस्रायल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमलें किए तो सीरिया से बाहर निकलने के लिए ईरान विवश होगा, यह बात बेनेट ने रखी है, ऐसा दावा सूत्रों ने किया था| इस्रायली सेना अधिकारियों के सामने बेनेट ने अपना प्लैन रखा?था| पर, इस पर अभी इस्रायल की सरकार ने अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नही की है|

दो दिन पहले रक्षामंत्री बेनेट ने माध्यमों से बातचीत करते समय सीरिया में ईरान के हर एक ठिकाने को लक्ष्य करेंगे, यह जानकारी रखी| ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस्, कुदस् फोर्सेस एवं इराक, अफगानिस्तान से पहुंचे ईरान से जुडे हथियारी गुटों के ठिकानों को भी लक्ष्य किया जाएगा, यह भी बेनेट ने स्पष्ट किया| अबतक इस्रायली सेना ने सीरिया के जीस लष्करी अड्डे से राकेट हमलें हो रहे है, उन्हें ही लक्ष्य किया था| पर इसके आगे से इस्रायली सेना ईरान से जुडे अन्य जगहों पर भी हमलें करेगी, यह चेतावनी बेनेट ने दिया है|

इसी दौरान, इस्रायल के गोलान पहाडियों की दिशा में आगे बढ रहे ईरान, हिजबुल्लाह और ईरान से जुडे गुटों को रशिया रोके| नही तो, इस्रायली सेना की कार्रवाई कोई भी रोक नही सकेगा, यह इशारा इस्रायली प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने दिया था| इस्रायल की चेतावनी के बाद भी सीरिया में ईरान की लष्करी गतिविधियां जारी थी| इसके बाद इस्रायली सेना ने सीरिया से हो रहे राकेट हमलों को जवाब भी दिया था| पर, आगे से ईरान की लष्करी गतिविधियां बर्दाश्त ना करने के स्पष्ट संकेत इस्रायल ने दिए है| साथ ही इस बारे में अमरिका और रशिया को भी सुचित करने की बात कहकर ईरान पर तय कारवाई होकर ही रहेगी, यह एहसास भी इस्रायल ने कराया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.