अमरिका के ‘सेंटकॉम’ ने रखी खाडी क्षेत्र में पांच हजार सैनिक तैनात करने की मांग – वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘ईरान से खाडी क्षेत्र में अपने हितसंबंधों को बना खतरा बढ रहा है| अमरिका के इन हितसंबंधों की सुरक्षा करने के लिए रक्षा मुख्यालय – पेंटॅगॉन इस क्षेत्र में अतिरिक्त पांच हजार सैनिक रवाना करें’, यह मांग अमरिका की सेंट्रल कमांड यानी सेंटकॉम ने रखी है| पेंटॅगॉन जल्द ही इस विषय में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनसे बातचीत करेगी, यह जानकारी इन गतिविधियों से जुडे अमरिका के दो वरिष्ठ लष्करी अधिकारियों ने दी है|

होर्मुझ की खाडी में गश्त कर रहे ईरान की गश्तीपोतों पर रॉकेटस् तैनात होने के फोटो प्रसिद्ध हुए है| साथ ही इराक की बसला प्रांत में भी ईरान ने इस्रायल की दिशा में रॉकेट यंत्रणा तैनात करने के फोटो इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा के एजंटस् ने सबके सामने लाए है| ईरान से खाडी क्षेत्र में अमरिका और मित्रदेशों की सुरक्षा के लिए बने खतरें में बढोतरी होने की बात रेखांकित करके सेंटकॉम ने पेंटॅगॉन के सामने यह मांग रखने का समाचार प्राप्त हो रहा है|

अमरिका के दो लष्करी अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्थ पर यह जानकारी प्रसिद्ध की| सेंटकॉम ने पांच हजार सैनिकों की तैनाती की मांग करने की जानकारी इन अधिकारियों ने दी| साथ ही खाडी क्षेत्र की यह सेना तैनाती बचाव के लिए होगी, यह भी सेंटकॉम ने अपने मांग में स्पष्ट किया है, ऐसा इन अधिकारियों ने कहा|

सेंटकॉम की इस मांग पर पेंटॅगॉन ने प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| अमरिकी रक्षा मुख्यालय के सामने इसके पहले भी अमरिका के अलग अलग कमांड सेंटर ने अतिरिक्त सेना तैनात करने की मांग रखी गई थी| हर वक्त पेंटॅगॉन ने यह मांगे ठुकरई थी| इस वजह से अब सेंटकॉम ने रखी मांग पर व्हाईट हाउस की प्रतिक्रिया अपेक्षित है|

पिछले सप्ताह में अमरिका में शीर्ष द न्यूयॉर्क टाईम्स समाचार पत्र ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प खाडी क्षेत्र में १.२ लाख सैनिकों की तैनाती करने की तैयारी में होने के समाचार प्रसिद्ध किए थे| अमरिका के रक्षा विभाग से संबंधित सैकडों अधिकारियों ने यह जानकारी देने का दावा अमरिकी पत्र ने किया था| लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने यह समचार ठुकरा था और ‘द न्यूयॉर्क टाईम्स’ ‘फेक न्यूज’ दे रहा है, यह आलोचना भी की थी|

साथ ही अमरिका को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बने विवाद का हल बातचीत से निकालना है, यह कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने युद्ध की संभावना ठुकराई थी| युद्धपोत और बॉम्बर्स विमानों की खाडी क्षेत्र में की तैनाती यह अमरिका और मित्रदेशों की हितसंबंधों की रक्षा के लिए है, यह भी ट्रम्प ने कहा था| ईरान ने अमरिका के हितसंबंधों को खतरा बनानेवाली गतिविधियां की तो अमरिका को भी जरूरी कदम उठाने होंेगे, यह चेतावनी भी ट्रम्प ने दी थी|

जरूरत पडने पर सिर्फ सवा लाख ही नही तो उससे भी अधिक सैनिक खाडी क्षेत्र में उतारेंगे, यह ऐलान ट्रम्प ने किया था| इस वजह से एक अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था ने प्रसिद्ध किए समाचार पर व्हाईट हाउस से प्रतिक्रिया प्राप्त होने की उम्मीद है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.