‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा, अब रिअल…. – प्रधानमंत्री की चेतावनी

बुधवार के दिन नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके हाथ एक चिठ्ठी दी गई| उसके बाद उस कार्यक्रम की समाप्ति करके प्रधानमंत्री वहा से तुरंत निकले| इस चिठ्ठी में विंग कमांडर अभिनंदन इन्हें पाकिस्तान में कब्जे में किया गया है, यही संदेशा होगा, ऐसी चर्चा माध्यमों में थी| इस घटना को एक दिन पूरा होने से पहले गुरूवार के दिन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में बोलते समय प्रधानमंत्री ने ‘पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ’, ऐसा जीत से भरा वक्तव्य किया|

पायलट प्रोजेक्ट, पूरा, अब, रिअल, प्रधानमंत्री, चेतावनी, नई दिल्ली, पाकिस्तान‘पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ| अब रिअल’ करना है…’ प्रधानमंत्री ने किए औचित्य से भरे इस वक्तव्य का कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों की गुंज से स्वागत किया| राष्ट्रीय विज्ञान दिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शांतीस्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रधानमंत्री के हाथो दिया गया| ‘किसी भी बडे प्रकल्प से पहले ‘पायलट प्रोजेक्ट’ किया जाता है| अभी अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पुरा हुआ है’, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा|

विंग कमांडर अभिनंदन इनकी रिहाई के संबंधि यह वक्तव्य है और उनकी रिहाई के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति और भी कडी होगी, ऐसे स्पष्ट संकेत प्रधानमंत्री मोदी इन्होंने इस वक्तव्य से दिए| पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री अपने भाषण में कभी सिधे या कभी अलग संदर्भ देकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की चेतावनी दे रहे है|

गुरूवार के दिन हुए अन्य कार्यक्रम में आतंकवाद के विरोधी युद्ध को लेकर केंद्र सरकार ने किया ‘दृढसंकल्प’ व्यक्त किया| अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद के विरोधी युद्ध में भारत का साथ करे, यह उम्मीद इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की| लेकिन, यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ऐसा किया नही तो यह युद्ध हम अकेले लढेंगे, यह ऐलान भी प्रधानमंत्री मोदी इन्होंने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.