अमरिका की मिसाइल विरोधी विध्वंसक यूक्रैन पहुंची

Third World Warकिव्ह: अमरिका की ‘सिक्स्थ फ्लीट’ का हिस्सा होनेवाली मिसाइलभेदी विध्वंसक ‘यूएसएस डोनाल्ड कुक’ यूक्रैन के ओडेसा बंदरगाह में दाखिल हुई है| रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने पिछले कुछ दिनों में किए आक्रामक विधानों की पृष्ठभूमि पर अमरिकी विध्वंसक कि यह यूक्रेन भेंट ध्यान केंद्रित करने वाली ठहरी है| ओडेसा में दाखिल हुई इस अमरिकी विध्वंसक को यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष पेट्रो पोरोशेन्को तथा अमरिका के यूक्रैन में विशेष प्रतिनिधि कर्ट व्होलकर ने भेंट दी है|

पिछले वर्ष नवंबर महीने में सी ऑफ़ ऐझोव्ह सागरी क्षेत्र में रशिया ने यूक्रैन की ३ गश्ती नौका और २४ नौसैनिकों को कब्जे में लिया था| उसके बाद दोनों देशों में विवाद बढ़ा था| उस समय रशिया क्रिमिया के बाद यूक्रैन के टुकड़े करने की तैयारी में होने का आरोप यूक्रैन ने किया था| रशिया की इस आक्रामकता को चुनौती देने के लिए अमरिका के साथ यूरोपीय देश सहायता करें, ऐसा आवाहन भी यूक्रैन ने किया था| इस चुनौती को प्रतिक्रिया देकर अमरिका एवं ब्रिटेन इन दोनों देशों ने अपनी युद्धनौका ब्लैक सी में तैनात करने का निर्णय लिया था|

अमरिका, मिसाइल विरोधी, विध्वंसक, यूक्रैन, पहुंची, किव्ह, रशियाजनवरी महीने में अमरिका ने ‘यूएसए फोर्ट मैक्हेनरी’ विध्वंसक ब्लैक सी के लिए रवाना होने की घोषणा की थी| उसके बाद अमरिका ने अपनी नई विध्वंसक ‘यूएसएस डोनाल्ड कुक’ यूक्रैन के लिए रवाना की है| इस विध्वंसक पर टॉमाहॉक एवं हार्पून के साथ पनडुब्बी विरोधी मिसाइल तैनात किए हैं| अमरिका के यह विध्वंसक यूक्रैन के नौसेना के साथ युद्धाभ्यास करने की जानकारी सूत्रों ने दी है|

यूएसएस डोनाल्ड कुक यूक्रैन के बंदरगाह में दाखिल होने के बाद यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष पेट्रो पोरोशेन्को तथा अमरिका के यूक्रैन में विशेष प्रतिनिधि कर्ट व्होलकर ने विध्वंसक को भेंट दी है| अमरिका के यूएसएस डोनाल्ड इस विध्वंसक ने यूक्रैन के बंदरगाह को दी भेंट दो देशों में बढ़ते लष्करी सहयोग को रेखांकित करनेवाली होकर, रशिया को महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है, ऐसे शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष पोरोशेन्को ने अमरिकी विध्वंसक की भेंट का समर्थन किया है| व्होलकरने यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष ने किए विधान को समर्थन देकर अमरिकी विध्वंसक की भेंट यह अमरिका द्वारा यूक्रैन को दिया समर्थन का प्रतीक होने की बात स्पष्ट की है|

पिछले महीने में रशिया ने यूक्रैन की सीमा के पास परमाणु शस्त्र वाहक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर्स तैनात किए हैं| इससे पहले यूक्रैन के पूर्वी भाग के सीमा पर रशिया ने तोंप, टैंकर्स और सैनिकों की बड़े तादाद में तैनाती करने की बात उजागर हुई थी| उसके बाद रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने अमरिका के साथ आईएनएफ ट्रीटी के मुद्दे पर शुरू तनाव का उल्लेख करके रशिया नए एवं प्रगत मिसाइल तैनात करेगा, ऐसा धमकाया था| इसकी वजह से यूक्रैन को होनेवाला खतरा अधिक बढ़ता माना जा रहा था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी विध्वंसक की भेंट महत्वपूर्ण है|

दौरान अमरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने क्रिमिया मुद्दे पर रशिया को कड़े बोल सुनाएं हैं| क्रिमिया यूक्रैन का ही भाग है और रशिया से यह भाग यूक्रैन को वापस लेना चाहिए, ऐसी चेतावनी पोम्पिओ ने दी है| जबतक रशिया यह क्रिमिया का कब्जा नहीं छोड़ रहा तबतक अमरीका ने जारी किए प्रतिबंध कायम रहेंगे, ऐसा अमरिकी विदेश मंत्री का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.