ईरान से २७५ भारतीयों की मुक्तता

नयी दिल्ली – रविवार को ईरान में फँसे और २७५ भारतीयों को भारत लाया गया। राजस्थान के जोधपूर हवाई अड्डे पर उनका स्क्रीनिंग किया गया। इन सबको जोधपुर के आर्मी वेलनेस सेंटर में सेना की देखरेख में रखा गया है।

ईरान में कोरोनावायरस ने उधम मचाया है। अब तक ३५ हज़ार से अधिक लोग इस संक्रमण से बाधित हुए हैं। वहीं मृतकों की संख्या दो हज़ार से उपर जा पहुँची है। इस पार्श्वभूमि पर, ईरान में फँसे हुए भारतीयों को भारत ले आने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। उसीके तहत रविवार को ईरान से २७५ भारतीयों को भारत लाया गया। इनमें १४२ पुरुष और १३३ महिलाओं का समावेश है।

इससे पहले ईरान से २७७ भारतीयों को भारत लाया गया था। वे जोधपूर में सेना की देखरेख में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.