सौदी ने ईरान को ‘ओआयसी’ की बैठक से दूर रखा – ईरानी विदेश मंत्रालय की सौदी पर आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेद्दा: ‘जेद्दा में शुरू ‘ऑर्गनायझेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’ (ओआयसी) की बैठक से ईरान दो दूर रखा गया| सौदी अरब ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके ईरान को प्रवेश देने से इन्कार किया’, यह आरोप ईरान ने किया है| सौदी की इस दबंग गिरी के विरोध में ‘ओआयसी’ के सामने शिकायत की है, ऐसा ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मुसावी ने कहा|

सोमवार के दिन सौदी अरब में ‘ओआयसी’ की विशेष बैठक का आयोजन हुआ था| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषित किए ‘पीस प्लैन’ पर बातचीत करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था| इस बैठक के लिए ५० से भी अधिक अरबइस्लामी देशों के विदेशमंत्री एवं प्रतिनिधी उपस्थित थे| पर, इस बैठक के लिए ईरान के विदेश मंत्री जावेद झरिफ को विसा देने से इन्कार किया गया, यह आरोप ईरान के विदेश मंत्रालय ने किया|

सौदी अरब की सरकार ने इस बैठक में ईरान का समावेश रोका| ‘ओआयसी’ की बैठक में अमरिका के पीस प्लैन पर बातचीत होनी थी| इसी वजह से पुरे होश में सौदी ने ऐसा किया| ईरान को रोककर सौदी अरब अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहा है| अपने सियासी स्वार्थ के लिए सौदी ‘औआयसी’ के अध्यक्षपद के अधिकार गलत तरिके से इस्तेमाल कर रहा है, यह आरोप ईरान के साथ अन्य कुछ देश भी कर रहे है’, यह फटकार ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुसावी ने लगाई| सौदी ने ईरान के आरोपों को अभी जवाब नही दिया है|

सोमवार के दिन हुई ‘ओआयसी’ की बैठक में अमरिका के ‘पीस प्लैन’ पर बातचीत हुई| ‘अरब लीग’ की तरह ‘ओआयसी’ ने भी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पैलेस्टिनी नागरिकों को दिया प्रस्ताव ठुकराया| इस प्रस्ताव पर ‘ओआयसी’ से अमरिका को किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नही होगी, यह बात इस बैठक में स्पष्ट की गई|

ओआयसी’यह इस्लामी देशों की सबसे बडी संगठन है| संयुक्त राष्ट्रसंघ के बाद दुनिया भर के देशों को एक रखनेवाली दुसरी बडी संगठन बनी है| इस संगठन में चार महाद्विपों के ५७ इस्लामी देशों का समावेश है और यह संगठन दुनिया भर के डेढ अरब इस्लाम धर्मियों का प्रतिनिधित्व करनेवाली समझी जाती है| इस संगठन का केंद्र सौदी अरब में है और इसका नेतृत्व भी सौदी ही करती है|

कुछ महीने पहले मलेशिया के कौलालंपूर में इस्लामी देशों की बैठक आयोजित करके ‘ओआयसी’ को चुनौती देनेवाली संगठन स्थापित करने की कोशिश तुर्की, ईरान और मलेशिया ने की थी| पर, सौदी ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया दिख रहा है| इस परिषद के लिए पहल करने पर सौदी ने ईरान को यह झटका दिया है| पर, तुर्की और मलेशिया के बारे में यही निर्णय दोहराने से दूर रह कर इन देशों की एकता में दरार बनाने की कोशिश सौदी ने की हुई दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.