सीरिया और इराक में जारी ‘आयएस’ के हमलों में बढोतरी – संयुक्त राष्ट्रसंघ ने जताई चिंता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरन्यूयॉर्क/इरबिल: सीरिया और इराक की सुरक्षा यंत्रणा की कमजोरी का लाभ उठाकर ‘आयएस’ ने इन देशों में हमलें करने की मात्रा बढाई है| साथ ही अपने सहयोगियों को रिहा करने के लिए ‘आयएस’ के आतंकी सीरिया और इराक में जेलों पर हमलें करने की तैयारी में होने का दावा संयुक्त राष्ट्रसंघ ने अपने रपट में किया| इराक में कुर्दिस्तान प्रांत के प्रधानमंत्री मसरूर बरझानी ने भी ‘आयएस’ के लौटने की कडी आशंका जताई है|

पिछले कुछ दिनों से ‘आयएस’ संबंधित रपट और खबरें सामने आ रही है| संयुक्त राष्ट्रसंघ के साथ ही इराक में स्वतंत्र कुर्दिस्तान प्रांत के प्रधानमंत्री बरझानी और अमरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन ने ‘आयएस’ के आतंकियों के बारे में कुछ गंभीर इशारें दिए है| इनमें से संयुक्त राष्ट्रसंघ के विश्‍लेषकों ने सुरक्षा परिषद के सामने पेश किए रपट में यह कहा गया है की, ‘आयएस’ के आतंकी सीरिया और इराक में धीरे धीरे हमलों की तीव्रता बढा रहे है|

बगदादी की मौत के बाद ‘आयएस’ की व्यवस्था, प्रचारतंत्र एवं कमांड और कंट्रोल अभी भी कायम होने की बात राष्ट्रसंघ ने अपने रपट में दर्ज की है| वर्णित रपट से जुडे एक विश्‍लेषक ने यह जानकारी सामने लाई| सीरिया और इराक में जारी कार्रवाई में ‘आयएस’ के आतंकी बडी संख्या में मारे गए है या गिरफ्तार हुए है, फिर भी इन दोनों देशों में स्थित ‘आयएस’ के विदेशी आतंकियों की संख्या काफी ज्यादा होने की बात राष्ट्रसंघ के निरिक्षकों ने स्पष्ट की|

कम से कम १० हजार से भी अधिक विदेशी आतंकी सीरिया और इराक में मौजूद होने की चिंता राष्ट्रसंघ के निरिक्षकों ने अपने रपट में व्यक्त की है| साथ ही सीरिया में ‘आयएस’ फिर से जोर पकड रही है और ऐसे में अमरिका की सेना वापसी पर निरिक्षकों ने चिंता जताई है| अमरिका की वापसी के बाद सीरियन सेना ‘आयएस’ को नियंत्रण में रखने में नाकाम होगी, यह दावा राष्ट्रसंघ ने किया है| इसी का लाभ उठाकर ‘आयएस’ के आतंकी सीरिया में कुर्दों के कैद में बंद अपने सहयोगियों को रिहा कर सकते है, यह दावा इस निरिक्षक ने किया है|

स्वतंत्र कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री बरझानी ने फ्रान्स के समाचार चैनल से की मुलाकात में इराक में ‘आयएस’ की देखी जा रही गतिविधियों पर चिंता जताई| फिलहाल इराक में सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है| इस वजह से पिछले तीन-चार महीनों से देश में अस्थिरता का माहौल बना है और ‘आयएस’ के आतंकी इसी स्थिति का लाभ उठा सकते है, यह इशारा बरझानी ने दिया|

इसी दौरान पिछले वर्ष अक्टुबर में अमरिका ने सीरिया में किए हवाई हमले में ‘आयएस’ का प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी को ढेर किया गया था| बगदादी की मौत के बाद ‘आयएस’ खतम होने का और यह संगठन अब कमजोर होने का दावा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था| पर, पेंटॅगॉन ने हाल ही में जारी की जानकारी में ‘बगदादी’ के बाद आयएस कमजोर नही हुई है, यह कहा|

‘आयएस’ की हरकतें अभी भी जारी है और तुर्की ने सीरिया में शुरू की हुई लष्करी कार्रवाई आयएस के आतंकियों के लिए सहायक साबित होने का दावा पेंटॅगॉन ने किया| अमरिका की ‘सेंटकॉम’ ने भी इराक को लेकर यही इशारा दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.