इस्रायल ने फिर से हवाई हमले किए – सीरिया का आरोप

syria-blames-israel-attacks-1दमास्कस – इस्रायल ने अलेप्पो में जोरदार हवाई हमले किए, यह आरोप सीरियन रक्षा मंत्रालय ने लगाया है। नफ्ताली बेनेट ने इस्रायल का नियंत्रण संभालने के बाद इस्रायल ने सीरिया में किया यह पहला हमला होने का दावा अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने किया है। गौरतलब है कि, चीन ने सीरिया के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के बाद ही इस्रायल ने यह हमले किए होने का आरोप सीरिया ने लगाया है। इस्रायली सेना सीरिया के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से दूर रही।

syria-blames-israel-attacks-2-478x1024इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने दो दिन पहले सीरिया के अलेप्पो प्रांत में स्थित अल-सफिरा क्षेत्र में हमले किए। इस दौरान चार ‘एफ-१६’ विमानों ने कुल ८ मिसाइलें दागी, ऐसा दावा सीरिया में मौजूद रशियन सेना ने किया। सीरियन सेना ने इनमें से सात मिसाइल नष्ट किए और अन्य मिसाइल अल-सफिरा में स्थित ईड़ान के रिवोल्युशनरी गार्डस्‌ के ठिकानों पर गिरा, यह जानकारी रशियन सेना ने साझा की। इस हमले से अल-सफिरा के अड्डे का बड़ा नुकसान होने का दावा भी किया गया है। इसके फोटो भी सामने आए हैं।

इसी बीच, सीरिया और चीन के बढ़ रहे सहयोग की पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने इस हमले को अंजाम दिया, यह आरोप सीरिया ने लगाया। चीन के विदेशमंत्री वैंग यी ने बीते हफ्ते सीरिया का दौरा करके राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद से मुलाकात की। सीरिया को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सीरिया की संप्रभुता, अखंड़ता को चीन का समर्थन होने का ऐलान भी चीन के विदेशमंत्री ने किया। इस वजह से आगबबूला हुए इस्रायल ने यह हमला किया, ऐसा आरोप सीरिया ने लगाया।

इस्रायल और चीन के बीच तीन दशकों से व्यापारी सहयोग जारी है। लेकिन, बीते कुछ महीनों से चीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्रायल विरोधी भूमिका खुलेआम अपनाई है। आतंकी हमास संगठन के साथ हुए संघर्ष के दौरान भी चीन ने इस्रायल की आलोचना की थी। इसके अलावा चीन ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में भी इस्रायल के खिलाफ वोट किया था। बीते हफ्ते उइगरवंशियों के मुद्दे पर चीन विरोधी प्रस्ताव का समर्थन करके इस्रायल ने भी अपनी नाराज़गी जताने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.