तुर्की ‘आयएस’ के आतंकियों को रिहा करेगा – यूरोपिय देशों को तुर्की के अंतर्गत रक्षामंत्री ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा: सीरिया में कैद रखे गए आयएसके आतंकियों का स्वीकार करने से उनके देश ने इन्कार किया तो तुर्की इन आतंकियों को रिहा करेगा, यह धमकी तुर्की के अंतर्गत रक्षामंत्री सुलेमान सोयलू ने दी है| यूरोपिय देशों को सामने रखकर सोयलू ने यह धमकी दी है, यह दावा पश्‍चिमी माध्यम कर रहे है| सीरिया में आयएस के करीबन दस हजार आतंकी कैद होने का दावा हो रहा है|

सीरिया के अलग अलग कारागृह में कैद किए गए आयएसके दस हजार आतंकियों में से कम से कम ढाई हजार आतंकी यूरोपिय नागरिक है| ब्रिटेन, फ्रान्स, जर्मनी, इटली, पोर्तुगाल, ऑस्ट्रिया, निदरलैंड, सर्बिया इन देशों से चरमपंथी तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंचे थे| इन चरमपंथीयों ने आगे आयएस में शामिल होकर आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था|

इनमें से कुछ आतंकियों ने अब स्वदेश लौटने की इच्छा व्यक्त की है| पर, ब्रिटेन एवं अन्य कुछ देशों ने इन आतंकियों की नागरिकता रद्द करके उन्हें स्वीकार ने से इन्कार किया था| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यूरोपिय देशों की इस भूमिका पर कडी आलोचना की थी| वही, तुर्की के अंतर्गत रक्षामंत्री सोयलू ने यूरोपिय देशों पर आलोचना करके आयएस के आतंकियों को रिहा करने की धमकी दी है|

तुर्की यानी आयएस के आतंकियों के लिए खोला हुआ होटल नही है| यूरोपिय देशों ने अपने नागरिकों का स्वीकार करने से इन्कार किया तो उन्हें कैद से रिहा करके यूरोप पर छोड देंगे, यह इशारा सोयलू ने दिया है| इसी बीच आयएसके आतंकी कैद होनेवाले सीरिया के कारागृह का नियंत्रण कुर्दों के हाथ में था| पर पिछले महीने में तुर्की ने इन कारागृह पर हमलें करने के बाद सैकडों आतंकी वहां से भाग निकले है| उन्हें भागने के लिए सहायता करने के लिए ही तुर्की ने यह हमलें किए थे, ऐसा गंभीर आरोप कुर्दों की हथियारी संगठनों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.