बलोच बागियों के हमले में पाकिस्तान के १६ सैनिक ढेर

क्वेट्टा – पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर बलोच बागियों के संगठन ने हमला करके १६ सैनिकों को ढेर किया है| इस ठिकाने परलश्कर तोयबाके आतंकी मौजूद थे और पाकिस्तानी सेना के सैनिक उनकी रक्षा के लिए तैनात किए गए थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है| पर, ‘बलोचिस्तान लिबरेशन टायगर्सइस संगठन ने जोरदार हमला करके सेना का कैम्प तहस नहस किया और वहां पर रखे हथियारों के भंडार पर भी कब्जा किया| यह हमला मंगलवार की रात में किया गया है और अबतक पाकिस्तान ने अधिकृत स्तर पर इस हमले के बारे में एक शब्द भी बयान नही किया है

बलोच बागियों ने बलोचिस्तान के सिंगसिला क्षेत्र में बने पाकिस्तानी सेना के कैम्प पर हमला किया| इस दौरान पाकिस्तानी सेना की दो गाडियां पुरी तरह से तबाह हुई| साथ ही इस कैम्प में आग लगाकर वहां पर रखे हथियारों के भंडार पर भी बलोच बागियों ने कब्जा किया| इस हमले में पाकिस्तान के १६ सैनिक मारे गए है, ऐसा कहा जा रहा है| यह सैनिक वहां पर मौजूद आतंकी लश्कर तोयबा संगठन के दहशतगर्दों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे, यह दावा कुछ भारतीय समाचार चैनलों ने किया है|

बलोच बागियों के इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर व्हायरल हो रहे है| पर, अभी इस हमले की खबर की किसी ने भी अधिकृत स्तर पर पुष्टी नही की है| पाकिस्तानी यंत्रणा इस खबर पर चुप्पी बनाकर है| इससे पहले भी बलोच बागियों ने पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमलें किए थे| पर, इन हमलों की खबर दबाने की निति पाकिस्तानी सरकार और सेना ने अपनाई है| पर, बलोच बागियों ने पाकिस्तान से हो रहे अत्याचारों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने की तैयारी की है और इनकी इस कोशिश को समर्थन प्राप्त होने लगा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.