जर्मनी में हत्याकांड के दौरान हमलावर समेत ११ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बर्लिन/हॅनाउ – जर्मनी केहॅनाउशहर में किए गए हत्याकांड में हमलावर समेत ११ लोग मारे गए है| बुधवार रात करीबन १० बजे हमलावर ने शहर के दो अलग अलग रेस्टॉरंट में अंदाधुंद गोलिबारी की| इस दौरान लोग मारे गए है और कम से कम पांच लोग गंभीर घायल हुए है| यह हमलें करके घर लौटे हमलावर ने अपनी मां की हत्या करके आत्महत्या करने की बात सामने आयी है| हमलावर आक्रामक दक्षिणी विचारधारानिओ नाझीका समर्थक होने की जानकारी प्राथमिक स्तर की जांच से स्पष्ट हुई है|

बुधवार की राज करीबन १० बजेटॉबिअस रॅथ्जेनइस ४३ वर्ष के हमलावर ने मिडनाईट और एरेना बार ऍण्ड कैफे में अंदाधुंद गोलिबारी की है| ‘मिडनाईटमें किए इस गोलाबारी में तीन लोग मारे गए| तभी एरेना बार ऍण्ड कॅफे में छह लोगों की मौत हुई है| दोनों जगहों पर हुई गोलिबारी में कई लोग घायल हुए है और इनमें से कम से कम पांच लोगों की स्थिति गंभीर होने की बात कही जा रही है| ‘हॅनाउशहर में ही रहनेवाले रॅथ्जेन ने इस हत्याकांड के बाद घर जाकर आई की हत्या की और बाद में आत्महत्या भी करने की बात स्पट हुई है

हमलावर टॉबिअसरॅथ्जेनदक्षिणी विचाराधारा का समर्थक होने की बात उसके घर से प्राप्त हुए सामान से स्पष्ट हुई होने का दावा पुलिस ने किया है| इसमें हमला करनेवाली बात स्वीकार का पत्र और वीडियो का समावेश है| साथ?ही रैथ्जेन ने कुछ दिन पहले सोशसल मीडिया में किए पोस्टस् में अपनी विचारधारा दक्षिणी होने का समर्थन भी किया| इसमें जर्मन समाज से कुछ खास लोगों को खतम करने का इरादा व्यक्त किया गया है| इनमें खाडी और उत्तरी अफ्रीका से पहुंच रहे शरणार्थियों का समावेश है|

बुधवार की रात हुए हत्याकांड के बाद हमलावर रॅथ्जेन के पिता को हिरासत में लिया गया है और उनकी जांच शुरू है| जर्मनी के चान्सेलर एंजेला मर्केल समेत अन्य नेताओं ने इस हत्याकांड का कडे शब्दों में निषेध किया है| ‘कॉन्स्टंटिन व्हॉन नॉटझ्इस जर्मन सांसद ने इस हत्याकांड को आतंकी हमला कहा है और इसके लिए दक्षिणी गुटों का प्रचार कारण होने का आरोप किया है|

जर्मनी में शरणार्थियों से संबंधित उपक्रम पर हमला होेने की सात दिनों की यह दुसरीं घटना है| पिछले हफ्ते में राजधानी बर्लिन में तुर्की वंशियों के कार्यक्रम के बाहर हुई गोलिबारी में एक व्यक्ति मारा गया और चार लोग घायल हुए थे| जर्मन यंत्रणाओं ने शुक्रवार के दिन आक्रामक दक्षिणी विचारधारा के १२ संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था| इस गुट ने जर्मनी में प्रार्थनास्थल पर हमलें करने की साजिश की थी, यह जानकारी सुरक्षा यंत्रणाओं से दी गई थी|

पिछले कुछ वर्षों में जर्मनी में बडी मात्रा में शरणार्थियों के अवैध झुंडों ने घुसपैठ की है और सरकार उन्हें रोकने में नाकाम हुई है| सरकार की इस नाकामी की वजह से स्थानिय जर्मन नागरिकों में असंतोष की भावना बढ रही है और दक्षिणी गुटों को प्राप्त समर्थन में भी बढोतरी हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.