ओमीक्रोन के बढ़ते फैलाव की पृष्ठभूमि पर ‘डब्ल्यूएचओ’ और ब्रिटेन की चेतावनी – अमरीका में कोरोना के मृतकों की संख्या आठ लाख हुई

जिनेवा/लंदन/वॉशिंग्टन – ओमीक्रोन वेरिएंट’ का विश्‍वभर में फैलाव बढ़ रहा है और ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन’ (डब्ल्यूएचओ) एवं ब्रिटेन ने इस पर गंभीर चेतावनी दी है| ओमीक्रोन के संक्रमण की गति पहले के ‘डेल्टा वेरिएंट’ से ज्यादा है और यह वेरिएंट वैक्सीन की क्षमता को कमज़ोर कर रहा है, यह इशारा ‘डब्ल्यूएचओ’ ने दिया है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्स ने भी इशारा दिया है कि, ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर शुरू हुई है| इसी बीच अमरीका में कोरोना से जान खोनेवालों की संख्या आठ लाख होने की जानकारी साझा की गई है|

दक्षिण अफ्रीका में बीते महीने पाए गए कोरोना के ‘ओमीक्रोन वेरिएंट’ का दायरा तेज़ी से बढ़ रहा है| अमरीका और यूरोप में संक्रमितों की संख्या भीषण गति से बढ़ने लगी है और यह नई लहर के संकेत हैं| जर्मनी, ब्रिटेन, डेन्मार्क, रशिया जैसे देशों में प्रतिदिन दर्ज़ हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले नए-नए रेकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं| अब तक विश्‍व के लगभग ६० से अधिक देशों में ओमीक्रोन के संक्रमित पाए गए हैं| इसी पृष्ठभूमि पर ‘डब्ल्यूएचओ’ ने नया अलर्ट जारी किया है|

‘ओमीक्रोन के संक्रमण की गति पहले फैलने वाले ‘डेल्टा वेरिएंट’ से अधिक है| ओमीक्रोन का संक्रमण वैक्सीन का असर कमज़ोर करनेवाला साबित हो रहा है’, ऐसा इशारा ‘डब्ल्यूएचओ’ ने अलर्ट के ज़रिये दिया है| इसी के साथ नए वेरिएंट के आसार फिलहाल ज्यादा तीव्र ना होने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण की तुलना ज्वार की लहरों से किया है| कोरोना विरोधी संघर्ष में ब्रिटेन में आपातस्थिति निर्माण होने का इशारा जॉन्सन ने दिया|

ऐसे में वैक्सीन के दो टीके अपर्याप्त साबित होने की संभावना है और १८ वर्ष से अधिक उम्र के हरएक के लिए बूस्टर डोज ज़रूरी होने का बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने किया| इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है, यह ऐलान भी जॉन्सन ने किया| ब्रिटेन में कोविड़ अलर्ट लेवल चार तक बढ़ाया गया है| इससे पहले मई में ब्रिटेन में कोविड़ लेवल यहीं तक बढ़ाई गई थी| ब्रिटेन में ओमीक्रोन संक्रमित की मौत का पहला मामला दर्ज़ हुआ है, यह जानकारी भी प्रधानमंत्री जॉन्सन ने प्रदान की|

इसी बीच, अमरीका में ओमीक्रोन के अलावा इससे पहले फैले डेल्टा वेरिएंट के फैलने की जानकारी भी सामने आ रही है| इस फैलाव के कारण अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ हुई है| कड़ी ठंड़ और टीकाकरण का विरोध इस बढ़ते संक्रमण के प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं| अमरीका में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर आठ लाख होने की जानकारी भी वृत्तसंस्थाओं ने प्रदान की है| इनमें से ५७ प्रतिशत मृतकों ने वैक्सीन का टीका नही लगवाया था, यह भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दर्ज़ किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.