अमरीका जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ की तैनाती करेगी

वॉशिंग्टन – चीन की आक्रामक गतीविधियों के मद्देनज़र अमरीका जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में ६ ‘बी-५२ बॉम्बर’ रवाना करेगी। ऑस्ट्रेलिया उत्तर ओर के डार्विन हवाई अड्डे पर यह विमान तैनात रहेंगे, ऐसा दावा ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल ने किया। पीछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने अमरीका से ‘बी-२१ स्टेल्थ बॉम्बर’ खरीदने के लिए पुछताछ की थी।

डार्विन के टिंडाल हवाई अड्डे पर ‘स्क्वाड्रन ऑपरेशन्स फैसिलिटी’ का निर्माण करने की गतीविधियाँ अमरीका ने तीव्र की है, ऐसा ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल ने अपने विशेष कार्यक्रम मे कहा। इस अड्डे पर छह ‘बी-५२ बॉम्बर’ तैनात करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराना और इसके रखरखाव के लिए नया सेंटर स्थापीत करने पर अमरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन विचार कर रहा हैं। इसके लिए कम से कम १० करोड़ डॉलर्स लागत की उम्मीद होने का दावा किया जा रहा हैं।

पिछले साल अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की हुई मुलाकात में इस विषय की चर्चा हुई ती। अमरीका के सबसे ताकतवर बॉम्बर्स की यह तैनाती चीन के लिए चेतावनी होने का दावा ऑस्ट्रेलियन समाचार चैनल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.