अमरीका के दबाव के बाद यूएई ने दिया चीन का विवादित निर्माण कार्य रोकने का आदेश

अबु धाबी – अमरीका के दबाव के बाद यूएई ने ‘खलिफा पोर्ट’ में चीन द्वारा हो रहा निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए, यह बात वरिष्ठ सलाहकार अन्वर गरगाश ने कबूली है| ‘अरब गल्फ स्टेटस् इन्स्टीट्यूट’ के कार्यक्रम के दौरान यह कबूली देने के साथ ही यह निर्माण कार्य सैन्य उद्देश्य से नहीं था, यह बात गरगाश ने दोहराई| बीते महीने अमरीका के शीर्ष अखबार ने यह खबर प्रसिद्ध की थी कि, चीन को यूएई की बंदरगाह में अपनी सैन्य गतिविधियॉं बंद करनी पड़ी हैं| लेकिन, इस खबर पर यूएई ने किसी भी तरह का अधिकृत बयान नहीं दिया था|

अमरीका के दबाव के बाद यूएई ने दिया चीन का विवादित निर्माण कार्य रोकने का आदेश‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष और अन्य लोगों के साथ हुई चर्चा के बाद यूएई की यंत्रणाओं ने चीन का निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए| हमारे सहयोगी देश ने जताई चिंता को सुनने के बाद इसका संज्ञान ना लेना मूर्खता होगी’, ऐसा यूएई के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार अन्वर गरगाश ने कहा| ‘अरब गल्फ स्टेटस् इन्स्टीट्यूट’ के कार्यक्रम में अमरीका के ‘नैशनल सिक्युरिटी कौन्सिल’ के वरिष्ठ अधिकारी ब्रेट मैक्गर्क भी मौजूद थे| उन्होंने खलिफा पोर्ट के मामले का सीधे ज़िक्र किए बिना चीन की नीति पर सवाल उठाया|

‘भागीदार देशों के साथ सहयोग होते हुए कौनसी बातें इसमें अड़ंगा निर्माण कर सकती हैं, इस पर अमरीका ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है| चीन जैसा देश हम निवेश करके बंदरगाह का निर्माण करते हैं, ऐसा कहता है और असल में अलग ही गतिविधियॉं होती रहती हैं| चीन की ऐसी हरकतों को लेकर अब विश्‍वभर से प्रतिक्रिया दर्ज़ हो रही है और इसमें खाड़ी क्षेत्र का भी समावेश है’, इन शब्दों में ब्रेट मैक्गर्क ने चीन को फटकार लगाई.

अमरीका के दबाव के बाद यूएई ने दिया चीन का विवादित निर्माण कार्य रोकने का आदेशचीन के ‘कॉस्को’ शिपिंग कंपनी ने चार वर्ष पहले यूएई के खलिफा बंदरगाह में एक अरब डॉलर्स का निवेश किया था| व्यापार के लिए इस बंदरगाह का इस्तेमाल होगा, ऐसा चीन ने कहा था| लेकिन, कुछ महीने पहले अमरीका के सैटेलाईट ने प्राप्त किए फोटो में वर्णित बंदरगाह में चीन की बड़ी सैन्य गतिविधियॉं शुरू करने की बात दिखाई पड़ी थी| इसकी जानकारी हाथ ना लग सके, इसके लिए चीन ने इस क्षेत्र में मिट्टी के बड़े टीले खड़े किए थे| अमरीका ने यह सभी जानकारी यूएई को प्रदान की और इस पर अपनी नाराज़गी भी जताई, यह दावा अमरिकी अखबार ने किया था|

इसके बाद यूएई ने खलिफा बंदरगाह में निर्माण कार्य बंद करने के लिए चीन को मज़बूर किया था| लेकिन, अधिकृत स्तर पर इसकी जानकारी सार्वजनिक करना टाला गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.