गाज़ा के आतंकी संगठनों ने इस्रायली सेना को धमकाया

गाज़ा – इस्रायल की सेना ने वेस्ट बैंक में आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की वजह से गाज़ापट्टी के आतंकी संगठन हमास, इस्लामिक जिहाद आगबबूला हुए हैं। तीन पैलेस्टिनी नागरिकों की मौत का कारण बने इस्रायल के विरोध में संघर्ष जारी रहेगा, ऐसा ऐलान हमास, इस्लामिक जिहाद ने किया है। वेस्ट बैंक में इस्रायल की कारवाई में हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी ही मारे गए थे। इसकी वजह से इन दोनों आथंकवादी संगठनों की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है।

इस्रायल की सेना ने पिछले कुछ दिनों से वेस्ट बैंक में छिपे आतंकवादियों के विरोध में अभियान शुरू किया है। हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की तलाश करके उनके विरोध में इस्रायल कार्रवाई कर रहा है। यहूदियों को लक्ष्य कर रहे आतंकवादियों को ही हम लक्ष्य कर रहे हैं, ऐसा इस्रायल का कहना है। वहीं, इस्रायल बेगुनाह पैलेस्टिनियों को मार रहा है, ऐसा आरोप पैलेस्टिनी संगठन लगा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमास और इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी संगठनों ने सीधे इस्रायल को ही धमकाया है। इस्रायल विरोधी शुरू किया गया संघर्ष रुकेगा नहीं, ऐसा इन आतंकी संगठनों ने कहा है।

मराठी English

Leave a Reply

Your email address will not be published.