सर्बिया फ्रान्स से रफायल विमानों की खरीदेगा

बेलग्रेड – सर्बिया जल्द ही फ्रान्स से १२ बहुउद्देशीय रफायल विमान खरीद रहा है| सर्बिया के राष्ट्राध्यक्ष अलेक्झांडर वुकिक ने सोमवार को यह ऐलान किया| पिछले हफ्ते दूसरी बार राष्ट्राध्यक्ष चुने गए वुकिक रशिया समर्थक यूरोपिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं| लेकिन, फ्रान्स से रफायल विमानों की खरीद का ऐलान करके राष्ट्राध्यक्ष वुकिक ने अपनी भूमिका में बदलाव होने के संकेत दिए हैं| यूरोपिय माध्यम ऐसा दावा कर रहे हैं|

सर्बिया फ्रान्स से रफायल विमानों की खरीदेगाराष्ट्राध्यक्ष वुकिक ने यूरोपिय वृत्तसंस्था से बातचीत करते हुए २४ लड़ाकू विमानों की खरीद का ऐलान किया| इनमें से बारह रफायल विमान फ्रान्स के होंगे| इसके अलावा पश्‍चिमी देशों के इस्तेमाल में होनेवाले अन्य १२ विमान खरीदे जाएंगे, यह राष्ट्राध्यक्ष वुकिक ने स्पष्ट किया|

अब तक सर्बिया की सेना रशियन निर्माण के हथियार और रक्षा सामान का इस्तेमाल कर रही थी| सर्बिया ने ‘मिग-२९’ लड़ाकू विमान, ‘एआय-३५ हेलीकॉप्टर’, ‘टी-७२ टैंक’, राड़ार एवं मिसाइल यंत्रणा रशिया से खरीदी हैं| राष्ट्राध्यक्ष वुकिक रशिया समर्थक नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं| उन्होंने कई मुद्दों पर रशिया का पक्ष लिया था|

इस पृष्ठभूमि पर पिछले हफ्ते सर्बिया में हुए चुनावों में राष्ट्राध्यक्ष वुकिक की जीत रशिया को खूश करनेवाली एवं यूरोपिय देशों की मुश्किलें बढ़ानेवाली साबित होगी, यह दावा यूरोप के विश्‍लेषकों ने किया था|

लेकिन, राष्ट्राध्यक्ष वुकिक ने इस जीत के बाद पहले ही हफ्ते में रशिया से लड़ाकू विमान खरीदने से दूर रहकर फ्रान्स के रफायल विमान खरीदने का निर्णय किया| साथ ही सर्बिया ने चीन से गुप्त पद्धति से हवाई सुरक्षा यंत्रणा प्राप्त करने की खबरें सामने आ रही है| तथा तुर्की ने सर्बिया को हमलावर ड्रोन्स की आपूर्ति करने का वादा किया है|

यह राष्ट्राध्यक्ष वुकिक की नीति में आया हुआ बदलाव रशिया की चिंता बढ़ा सकता है| अमरीका ने रशिया पर लगाए प्रतिबंधों से सर्बिया का नुकसान ना हो, इसकी वजह से राष्ट्राध्यक्ष वुकिक ने यह निर्णय किया, ऐसा माध्यमों का कहना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.