रशिया ने लॉन्च किया ‘एंटी मिसाइल सिस्टिम’ के हिस्से वाला उपग्रह

मास्को – रशिया के रक्षा विभाग ने गुरूवार के दिन मिसाइल विरोधी यंत्रणा के हिस्से वाला उपग्रह लॉन्च किया| ‘सोयुज़-२’ रॉकेट के ज़रिये यह उपग्रह लॉन्च किया गया| कुछ ही दिन पहले रशिया ने प्रगत मिसाइल की सहायता से अंतरिक्ष में अपने उपग्रह को नष्ट किया था| इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय समूदाय ने रशिया की जोरदार आलोचना की थी|

गुरूवार के दिन उत्तर रशिया के ‘प्लेसेट्स्क कॉस्मोड्रोम’ से सैन्य उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा गया| वर्ष २०१९ में रशिया ने ‘कुपॉल ऐण्टी मिसाइल डिफेन्स सिस्टम’ का निर्माण शुरू किया था| नया सैन्य उपग्रह इसी प्रणाली का हिस्सा होने की बात रशियन सूत्रों ने साझा की| यह प्रणाली ‘अर्ली वॉर्निंग सिस्टेम’ का हिस्सा है और यह बैलेस्टिक मिसाईलों का पता लगाने की क्षमता रखती है, यह भी रशिया ने कहा|

‘स्पेसफ्लाईटनाऊ’ नामक वेबसाईट ने दावा किया है कि, रशिया द्वारा लॉंच किया गया यह उपग्रह ‘टुंड्रा सैटेलाईट’ होगा| इससे पहले वर्ष २०१५, २०१७ और २०१९ में रशिया ने ऐसे ही उपग्रह लॉन्च किए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.