परमाणु वाहक ‘अग्नि-४’ का परीक्षण सफल

बालासोर – रविवार के दिन भारत ने जमीन से जमीन पर हमला करने के लिए उपयुक्त परमाणु वाहक ‘अग्नि-४’ मिसाइल का परीक्षण किया| चार हजार किलोमीटर दूरी तक मारा करने की क्षमता रख रहे इस मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा| रविवार को हुआ परीक्षण भारतीय सेना के अभ्यास का हिस्सा था| ‘डीआरडीओ’ ने केवल दो हफ्तों के अंतराल में ‘अग्नि-४’ और ‘अग्नि-५’ का परीक्षण किया है|

रविवार के सुबर ८.३५ मिनट पर ओडिशा में डॉ.अब्दुल कलाम द्विप के ‘इंटिग्रेेटेड टेस्ट रेंज’ से ‘अग्नि-४’ का यह परीक्षण किया गया, यह जानकारी रक्षादलों के सूत्रों ने दी| मोबाईल लौंचर से छोडे गए इस ‘अग्नि-४’ मिसाइल पर परीक्षण के दौरान राडार, ट्रॅकिंग सिस्टम से नजर रखी गई| इस परीक्षण के लिए भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत भी नजदीकी द्विप पर तैनात की गई थी|

‘अग्नि-४’ का यह सातवा परीक्षण रहा| इस मिसाइल का आखरी परीक्षण जनवरी महीने में किया गया था| स्वदेशी निर्माण की ‘अग्नि-४’ मिसाइल आधुनिक यंत्रणाओं से लैस है| ‘अग्नि-१’, ‘अग्नि-२’, अग्नि-३’ और ‘पृथ्वी’ इन परमाणु वाहक मिसाइलों से भारतीय लष्कर की सामर्थ्य में बढोतरी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.