जापान अमरीका से खरीदेगा ४०० ‘टॉमाहॉक क्रूज़ मिसाइल’ – जापान के प्रधानमंत्री का ऐलान

टोकियो – चीन एवं उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र जापान अमरीका से ४०० ‘टॉमाहॉक क्रूज़ मिसाइलें’ खरीद रहा है। प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने जापानी संसद के कनिष्ठ सदन में यह जानकारी दी। जापान की यह मिसाइल खरीद चीन को बेचैन कर सकती है।

फ़रवरी की शुरूआत में जापान के रक्षा मंत्री ने रक्षा खर्च से संबंधित अहम ऐलान किया था। जापान के रक्षाबलों के लिए घोषित किए गए खर्च के अलावा लगभग डेढ़ अरब डॉलर्स का प्रावधान मिसाइलें खरीदने के लिए होने की बात जापान ने कही थी। यह खरीदारी मौजूदा साल में ही पूरी की जाएगी, यह कहकर जापान के रक्षा मंत्री ने इन मिसाइलों की बड़ी शीघ्रता से ज़रूरत होने की बात रेखांकित की थी। देश की सुरक्षा को खतरा होने की वजह से यह मिसाइलें खरीदने की बात जापान ने कही थी।

जापान के इस ऐलान पर चीन ने काफी गुस्सा व्यक्त किया था। यह मिसाइलें खरीदकर जापान इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहा है, ऐसी आलोचना चीन ने की थी। ऐसी स्थिति में जापान के प्रधानमंत्री ने अमरीका से ४०० ‘टॉमाहॉक मिसाइलें’ खरीदने का निर्णय लेकर चीन की आलोचना को अहमियत नहीं देते, यही दर्शाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.