अमरिकी डॉलर्स को रशियन सोने का विकल्प शानदार होगा – रशियन अधिकारी का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को/वॉशिंग्टन – अमरिकी डॉलर्स में निवेश करनेवालों को हम रशिया में सोने के स्वरूप में शानदार विकल्प दे सकते है, यह दावा रशियन शेअर बाजार के प्रमुख ने किया है| कुछ दिनों पहले ही रशिया के आरक्षित सोने का भंडार २,१०० टन के उच्चतम् स्तर पर पहुंचा है और विदेशी मुद्रा भंडार में इसका मुल्य ८७ अरब डॉलर्स तक पहुंचने की बात उजागर हुई थी| इस पृष्ठभुमि पर रशियन अधिकारी ने किया वक्तव्य ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित होता है|

‘डॉलर की बनी अस्थिरता से कई जागतिक अर्थव्यवस्था चलन के लिए विकल्प की तलाश कर रही है और व्यवहारों के लिए डॉलर का समावेश ना हो ऐसी स्वतंत्र यंत्रणा का निर्माण करने के लिए गतिविधियां भी शुरू है, यह वक्तव्य रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इन्होंने पिछले वर्ष किया था| पिछले कई दशकों से रशिया जागतिक अर्थव्यवस्था में प्रमुख चलन के मुकाम पर पहुंचे अमरिकी डॉलर को खुले तौर पर चुनौती देने की कोशिश कर रही है और इसके लिए चीन की सहायता भी प्राप्त करती दिखाई दी है| पुतिन इनका वक्तव्य और रशिया से सोने के भंडार में लगातार की जा रही बढोतरी यह घटक रशिया की डॉलर के विरोध में शुरू गतिविधियां निर्णाय मुकाम पर पहुंचने के संकेत देने वाली है|

इस वजह से रशिया में प्रमुख शेअर बाजार के तौर पर जाने जा रहे ‘मास्को एक्सेंज’ के प्रमुख अलेक्जांडर ऍफॅन्सिव्ह इन्होंने किया वक्तव्य अहम साबित होता है| ‘रशिया में उत्पादन हो रहा सोना अमरिकी डॉलर में हो रहे निवेश के लिए विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है| केवल डॉलर में निवेश करके इस निवेश को बाजू में रख देनेवाले पारंपारिक निवेशकों के लिए सोने में निवेश करना लाभ देनेवाली साबित होगी, इन शब्दों में ऍफॅन्सिव्ह इन्होंने सोने का विकल्प आगे रखा|

सोने का उत्पादन कर रहे देशों में रशिया तिसरे पायदान पर है और वर्ष २०१८ में रशिया ने २७० टन से भी अधिक सोने का उत्पादन किया है, ऐसा माना जा रहा है| वही, रशिया का सोने का भंडार २,१०० टन तक जा पहुंचा है और आनेवाले वर्ष में इसमें बडी मात्रा में बढोतरी होने के संकेत दिए जा रहे है|

ऐसे में फिलहाल चीन अपने पास दो हजार टन से कम सोने का भंडार होने का दावा कर रहा है, फिर भी वास्तव में चीन २० हजार टन से भी अधिक सोने का भंडार होने का अंदाजा विश्‍लेषकों ने व्यक्त किया है| अमरिका के साथ व्यापार युद्ध शुरू होते हुए यकायक झटका देने के लिए चीन सोने से जुडे ‘युआन’ चलन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की खेली कर सकता है, यह दावा भी तज्ञों से किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.