एलॉन मस्क ने ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ के ‘ट्विटर वेरिफाईड’ की मुहर को हटाया

वॉशिंग्टन – सोशल नेटवकिग साईट ‘ट्विटर’ के प्रमुख एलॉन मस्क ने ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ अखबार को मुहैया किया हुई ‘ट्विटर वेरिफाईड’ की मुहर को हटाया है। यह अमरिकी अखबार पढ़ना मुमकिन नहीं होगा, इतने चरम स्तर का प्रचार कर रहा हैं, ऐसी आलोचना भी मस्क ने इस दौरान की। ट्विटर ने पिछले महीने में एक अप्रैल से ‘लीगसी वेरिफाईड चेकमार्स्क’ को हटाने का ऐलान किया था।

पिछले साल ट्विटर पर कब्ज़ा पाने के बाद एलॉन मस्क ने इसमें कई बदलाव करना शुरू किया था। इसी के हिस्से के तौर पर ट्विटर अकाउंट को मुहैया की जा रही ‘ब्ल्यू टिक’ के लिए निर्धारित रकम चुकानी होगी, यह घोषित किया गया था। इसपर भारी मात्रा में विरोध हो रहा है और ‘न्यूयॉर्क टाईम्स’ ने भी पैसे भरने से इन्कार किया था। इस वजह से नियमों के तहत इस अखबार के ट्विटर अकाउंट पर लगाई मुहर को हटाया गया है, ऐसा कहा जा रहा है। इसपर प्रतिक्रिया बयान करते हुए एलॉन मस्क ने न्यूयॉर्क टाईम्स द्वारा ट्विटर पर प्रसिद्ध हो रही पोस्टस्‌ यानी डायरिया होने की आलोचना की थी।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.