अरब सागर में इस्रायली जहाज़ पर ड्रोन हमले

जेरूसलम – अरब सागर से यात्रा कर रहे इस्रायल ईंधन टैंकर पर ड्रोन हमले होने की जानकारी सामने आ रही है। इस हमले के पीछे ईरान के ही ड्रोन्स होने का दावा ब्रिटीश पर्शियन समाचार चैनल ने किया है। इस्फाहन में ड्रोन बनाने के कारखाने पर किए गए हमले का प्रतिशोध लेने के लिए ईरान ने इस हमले को अंजाम दिया होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है।

अमरिकी एवं क्षेत्रीय सेना अधिकारियों के दाखिले से ब्रिटीश पर्शियन समाचार चैनल ने इस्रायली जहाज़ पर हुए ड्रोन हमले की जानकारी सार्वजनिक की है। अरब सागर में भारत और ओमान के बीच समुद्री क्षेत्र में इस जहाज़ को ड्रोन हमले से लक्ष्य किया गया। इस्रायली उद्यमी एयाल ओफर के मालिकाना हक का ‘कैम्पो स्क्वअर’ नामक ईंधन टैंकर इस ड्रोन हमले में लक्ष्य हुआ। १० फ़रवरी को हुए इस हमले से वर्णित टैंकर का नुकसान हुआ था। लेकिन, इस्रायल ने यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी।

जनवरी के अंतिम हफ्ते में ईरान के इस्फाहन ड्रोन कारखाने पर हमले हुए थे। इसके लिए इस्रायल ज़िम्मेदार होने का आरोप ईरान ने लगाया था। साथ ही इस पर इस्रायल से प्रतिशोध की धमकी भी ईरान ने दी थी।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.