चीन अमरीका से जंग छेड़ने के लिए तैयार होने की चीन की सेना की चेतावनी

बीजिंग, दि. ३० : ‘राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में अमरीका और चीन में जंग की संभावना सच में उतर सकती है| लेकिन यदि आज रात को भी जंग छेड़ी गई, तो चीन उसके लिए तैयार है’, ऐसी धमकी चीन की सेना ने दी| साथ ही, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने तैवान के राष्ट्राध्यक्ष से की बातचीत, ‘साऊथ एवं ईस्ट चायना सी’ के मसले पर अपनाई नीति और दक्षिण कोरिया में प्रक्षेपास्त्रभेदक सिस्टम की तैनाती, इन वजहों से, यह जंग अब घोषणाओं तक सीमित नहीं रही है, ऐसा चीन की सेना ने धमकाया है|

जंगचीन की ‘पिपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के वरिष्ठ अधिकारी ने सेना के संकेतस्थल पर लिखे लेख में अमरीका को चेतावनी दी| एशिया-पॅसेफिक की स्थिति संवेदनशील बनती जा रहीं है, ऐसा इस लेख में कहा गया है| इस संवेदनशील स्थिति के लिए अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प औ्रर उनकी नीतियाँ ज़िम्मेदार हैं, ऐसा इल्ज़ाम इस लेख में लगाया गया है|

जंगसाथ ही, ट्रम्प ने अमरीका की सत्ता पर आने से पहले की हुईं घोषणाओं की भी इस लेख में आलोचना की गई है| ‘ए वॉर विदिन् प्रेसिडेंट्स टर्म’ और ‘वॉर ब्रेकिंग आऊट टूनाईट’ यह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा दी गई घोषणाएँ सच में उतरने का समय आ चुका है, ऐसी चेतावनी चिनी सेना के संकेतस्थल पर दी गयी| चीन के सरकारी अखबारों ने इसकी दखल लेकर अमरीका की कड़ी आलोचना की|

राष्ट्राध्यक्षपद की ज़िम्मेदारी लेने से पहले ट्रम्प ने, तैवान की राष्ट्राध्यक्षा के साथ फोन पर चर्चा कर एशिया-पॅसेफिक क्षेत्र में अपनी नीति सुस्पष्ट की थी| उसके बाद ट्रम्प ने विदेशमंत्रीपद के लिए चुने हुए ‘रेक्स टिलरसन’ ने, ‘साऊथ चायना सी’ में चीन की आक्रामक गतिविधियों को रोकने की घोषणा की थी|
साथ ही, ‘ईस्ट एवं साऊथ चायना सी’ में अपने मित्रदेशों के हित की रक्षा के लिए अमरीका पूर्ण सहयोग देगी, ऐसा भी टिलरसन ने कहा था, इसकी ओर भी इस लेख में ध्यान दिया गया|

इसके अलावा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने चीन से व्यापारी जंग के संकेत दिए थे, ऐसी आलोचना चीन के सेना अधिकारी ने अपने संकेतस्थल के लेख में की है| ‘अमरीका ने यदि अपनी ‘एशिया-पॅसेफिक’ क्षेत्र की नीति में समय पर बदलाव नहीं किये, तो अमरीका और चीन में सच में जंग छिड़ सकती है’ यह बताते हुए, ऐसी जंग के लिए चीन की सेना पूरी तरह से तैयार है, ऐसी चेतावनी इस लेख द्वारा चिनी अधिकारी ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.