रशिया के ‘अंडरवॉटर ड्रोन’ ने यूक्रेन में पूल ध्वस्त किया

मास्को – रशिया ने ‘अंडरवॉटर ड्रोन’ की सहायता से यूक्रेन और मोल्दोवा को जोड़ने वाले पूल को ध्वस्त करने की जानकारी सामने आयी है। इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर जारी हुआ है और इसमें एक मानव रहित बोट की तरह दिख रही वस्तू पानी में तेज़ी से आगे बढ़ती दिख रही है। पूल के करीब पहुँचते ही इसका विस्फोट होने से बड़ा नुकसान होता दिख रहा है।

‘अंडरवॉटर ड्रोन’यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से के ओडेसा प्रांत और मोल्दोवा को जोड़ने वाले ‘झैटोका ब्रिज’ के करीब यह घटना हुई, यह दावा किया गया है। रशिया-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद इस पुल से ही रोमानिया, बल्गेरिया जैसे देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति शुरू की थी। इस वजह से रशिया ने इस पूल को कई बार लक्ष्य किया था। लेकिन, इसे ध्वस्त करने की सफलता हासिल नहीं हुई थी।

लेकिन, नए वीडियो में रशिया ने ‘अंडरवॉटर ड्रोन’ से यह पूल ध्वस्त किया दिख रहा है। रशिया ने युद्ध में पहली बार अंडरवॉटर ड्रोन का प्रयोग करने की बात कही जा रही है। कुछ विश्लेषकों ने यह भी दावा किया है कि, यह ड्रोन नहीं है, बल्कि ‘अनक्रूड सरफेस वेसल’ है।

English मराठी 

Leave a Reply

Your email address will not be published.