‘हुवेई’ को अमरिकी तकनीक प्रदान करते समय सतर्कता बरते – दूरसंचारमंत्री ने भारतीय कंपनियों को सचेत किया

नई दिल्ली – चीन की ‘हुवेई’ कंपनी को अमरिकी तकनीक पर आधारित सामान एवं उपकरण निर्यात कर रही भारतीय कंपनियों पर अमरिका के प्रतिबंधों का सामना करने की नौबत आ सकती है, यह चेतावनी केंद्रीय दूरसंचारमंत्री रवी शंकर प्रसाद ने दी है| साथ ही ‘५जी’ तकनीक के परीक्षण संबंधी एवं सुरक्षा के मुद्दे पर समिती से सिफारिश मांगी गई है, यह जानकारी भी उन्होंने दी|

‘हुवेई’ भारत में ‘५जी’ तकनीक देने की कोशिश कर रही है| ‘हुवेई’ की तकनीक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने के आरोप हुए है| यह कंपनी चीन की सेना से संबंध रखकर है और ‘५जी’ का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर रही है, यह आरोप भी कई अहवालों में किया गया है| अमरिका ने भी इस कंपनी पर ऐसे ही आरोप रखे है|

‘हुवेई’ की तकनीक सुरक्षा के लिए खतरा होने संबंधी सामने आ चुके अहवाल पर ‘हुवेई’ संबंधी निर्णय ना करें, यह निवेदन चीन ने हाल ही में किया था| वही, अमरिका के वाणिज्य विभाग ने एक पत्र लिखकर ‘हुवेई’ से ‘५जी’ तकनीक खरीद करने से पहले सुरक्षा के नजरिए से पहले विचार करें, यह चेतावनी दी है| इस पृष्ठभूमि पर लोकसभा में बोलते समय रवी शंकर प्रसाद ने दिया इशारा अहमियत रखता है|

अमरिका ने दो महीने पहले विदेशी दूरसंचार कंपनियों के विरोध में आपात्काल का ऐलान करते समय करीबन ७० कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया था| इनमें ‘हुवेई’ का समावेश है| इन कंपनियों को सॉफ्टवेअर और हार्डवेअर की सप्लाई ना करें, यह इशारा भी अमरिका ने गुगल समेत अपनी अन्य कंपनियों को दिया था| इसके बाद गुगल, इंटेल समेत प्रमुख अमरिकी कंपनियों ने ‘हुवेई’ के साथ बने संबंध तोड दिए थे| कई भारतीय कंपनियां भी दूरसंचार क्षेत्र में है और विदेशी तकनीक पर आधारित सामान, उपकरणों की सप्लाई करती है| अमरिका ने चीन की कंपनियों के विरोध में लगाए प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि पर दूरसंचारमंत्री रवी शंकर प्रसाद इन्होंने दूरसंचार उपकरण, सॉफ्टवेअर एवं हार्डवेअर की सप्लाई कर रही, भारतीय कंपनियों को सचेत किया है|

अमरिका के वाणिज्य विभाग ने चीन की ‘हुवेई टेक्नॉलॉजीस्’ इस कंपनी को ‘शत्रु’ की सुचि में शामिल किया है| इस सुचि में समावेश होने से ‘हुवेई’ अमरिकी बनावट के या तकनीक पर आधारित उपकरण की सप्लाई करने के लिए निर्यात करने से पहले परवाना प्राप्त करना जरूरी है| इसके लिए अमरिका ने अपने ‘एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन रेग्युलेशन्स’ में सुधार किया है, यह बात बुधवार के दिन रवी शंकर प्रसाद ने लोकसभा में पुछे गए एक सवाल पर जवाब देते समय रखी|

साथ ही वोडफोन आइडिया ने ‘५जी’ के लिए यूएई के साथ समझौता किया है| भारत में ‘५जी’ तकनीक और उसके परीक्षण के लिए कुल छह प्रस्ताव प्राप्त हुए है| इनमें चीन की ‘हुवेई’ एवं ‘झेडटीई’ का भी समावेश होने की बात केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कही| लेकिन, यह परीक्षण करते समय परवाना प्राप्त टेलिकॉम सर्व्हिस प्रोव्हायडर के माध्यम से ही यह परीक्षण होगा| एवं, इसका क्षेत्र और इस्तमाल सीमित रहेगा, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया| प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) की अध्यक्षता में गठित किए गए समिती से सिफारसें मांगी गई है| यह समिती सुरक्षा और तकनीकी परीक्षण संबंधी सभी मुद्दों पर विचार करके अपनी सिफारिश रखेगी, यह केंद्रीय दूरसंचारमंत्री ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.