जेरूसलम, तेल अवीव के साथ इस्रायल को भी मिटाने का गाजापट्टी से ‘अल-कुदस् ब्रिगेड’ ने दी चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – ‘इस्रायल ने राजधानी के रूप में घोषित किए जेरूसलम तथा तेल अवीव तक हमला करने वाले मिसाइल अपने पास हैं| एक छोटी गलती इस्रायल को नष्ट कर देगी’, ऐसी धमकी गाजा पट्टी के ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ इस आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता ‘अबू हमझा’ ने दी हैं| ईरान ने लेबनान में हिजबुल्लाह को मिसाइल प्रदान किए है, यह आरोप इस्रायल ने किया था| हिजबुल्लाह ने इन्हीं मिसाइल की प्रौद्योगिकी को गाजा पट्टी के आतंकवादी संगठनों को प्रदान करने का आरोप इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने किया था| इस पृष्ठभूमि, पर ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ ने दी इस धमकी का महत्व बढ़ गया हैं|

गाजा पट्टी के ‘हमास’ और ‘पॅलेस्टिनियन इस्लामिक जिहाद’ इन दोनों पॅलेस्टिनी राजनीतिक गुटों को ईरान का समर्थन हैं| इन दोनों राजनीतिक गुटों को ईरान से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है| वही, ‘हमास’ के ‘अल-कासम ब्रिगेड’ और ‘पॅलेस्टिनियन इस्लामिक जिहाद’ के ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ इन दोनों आतंकी संगठनों को ईरान से लष्करी सहयोग मिलने का आरोप इस्रायल ने किया था| ईरान से मिलने वाले रॉकेटस् तथा मिसाइलों का उपयोग ‘हमास’ ने इस्रायल पर हमलों के लिए करने के सबूत इस्रायल ने मीडिया के सामने पेश किए थें| अभी ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ ने भी अपने पास इस्रायल पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइल होने का जाहिर किया हैं|

इस्रायल के जेरूसलम, तेल अवीव, नेत्यान्याहू और उत्तरी शहरों तक सही निशाना करने वाले मिसाइलों का निर्माण करने की घोषणा ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ के प्रवक्ता अबू हमझा ने की हैं| इस्रायल ने मूर्खता कर गाजा पट्टी पर हमला किया तो अपने मिसाइलों के कारण इस्रायल के शहर और अन्य महत्वपूर्ण जगह नरक बन जाएंगे, ऐसी धमकी अबू हमझा ने दी हैं| पैलस्टिन के भूभाग में इस्रायल को स्थान नहीं हैं| इस्रायल हमारे भूभाग से निकल जाए अन्यथा इस्रायल को एक के पीछे एक बड़े से झटके लगेंगे’, ऐसी चेतावनी भी हमझा ने ईरानी समाचार माध्यम से बातचीत करते हुए दी हैं|

आने वाले समय में इस्रायल ने गाजा पर हमला किया तो इस युद्ध में हम ही जीतेंगे और इस्रायल का शासन खत्म कर देंगे, ऐसा दावा ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ के प्रवक्ता ने किया हैं| इस बार इरानी समाचार माध्यमों ने ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ के अड्डों पर होने वाले मिसाइलों का वीडियो भी प्रसिद्ध किए हैं| ईरान तथा हिजबुल्लाह की मदद से ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ ने इन मिसाइलों का निर्माण करने का दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं| इससे पहले ईरान ने हिजबुल्लाह के जरिए गाजा पट्टी के ‘हमास’ के आतंकवादियों को भी ‘कत्युशा’ रॉकेटस् प्रदान किए थे| उस समय ईरान और हिजबुल्लाह ने ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ के आतंकवादियों को मिसाइलों की प्रौद्योगिकी प्रदान करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं|

इससे पहले ईरान तथा हिजबुल्लाह के नेताओं ने भी इस्रायल को दुनिया के नक्शे से नष्ट करने की धमकी दी थीं| ईरान का सर्मथन मिलने वाले गाजा के ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ ने भी ईरान को ‘दोहराया’ हैं| दौरान, ‘अल-कुद्स ब्रिगेड’ के प्रवक्ता ने दी हुई इस धमकी के पश्चात इस्रायल की आंतरिक सुरक्षा यंत्रणा ने वेस्ट बैंक में की कार्रवाई में इस संगठन के दो आतंकवादियों को कब्जे में लिया गया हैं| गाजा पट्टी से इस्रायल पर मिसाइल हमला करने के षडयंत्र की योजना बनाने में दोनों का समावेश था, ऐसा आरोप इस्रायली यंत्रणा ने किया हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.