सीरिया में शुरू संघर्ष तीव्र होता है तो २० लाख शरणार्थी तुर्की की सीमा पर पहुंचेंगे – संयुक्त राष्ट्रसंघ ने जताई चिंता

Third World Warजेनीवा: सीरिया के वायव्य हिस्से में शुरू संघर्ष अगले दिनों में और भी तीव्र होने के दावे किए जा रहे है| सीरिया की अस्साद हुकूमत ने इदलिब में सैना की तैनाती बढाकर वहा शुरू संघर्ष जल्द खतम नही होगा, यह संकेत दिए है| वही, इदलिब और नजदिकी क्षेत्र में शुरू संघर्ष समय पर बंद नही होता है तो कम से कम २० लाख शरणार्थी तुर्की की सीमा पर जा पहुंचेंगे, यह चिंता संयुक्त राष्ट्रसंघ ने व्यक्त की है| इससे पहले ही तुर्की की सीमा तक जा पहुंचे हजारों सीरियन शरणार्थी प्रदर्शन कर रहे है|

सीरिया में जारी किया गया युद्धविराम तोडकर अस्साद हुकूमत ने इदलिब में शुरू किए संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने फटकार लगाई है| रशिया ने पहल करके किए युद्धविराम की वजह से पडोसी एवं यूरोपिय देशों में जा पहुंचे सीरियन नागरिक स्वदेश लौटना शुरू हुआ था| सीरिया में किए गए इस युद्धविराम का संयुक्त राष्ट्रसंघ ने स्वागत भी किया था| लेकिन, दो महीनों से अस्साद हुकूमत ने युद्धविराम का भंग करके इदलिब में संघर्ष शुरू किया है| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने सीरिया के लिए नियुक्त किए मानवाधिकार गुट के समन्वयक पॅनोस मौमझिस इन्होंने सीरियन लष्कर की कार्रवाई पर आलोचना की थी|

सीरिया, शुरू संघर्ष, तीव्र, २० लाख, शरणार्थी, तुर्की, सीमा, पहुंचेंगे, संयुक्त राष्ट्रसंघ, जताई चिंता‘इदलिब में शुरू संघर्ष जारी रहा तो वहां हो रहे हमलों में सैकडों, हजारों नही बल्कि लाखों लोग बेघर होंगे| इन बेघरों की वजह से सीरिया के पडोसी देशों की सीमा पर शरणार्थियों के नए झुंड जा पहुंचेंगे| कम से कम २० लाख शरणार्थी तुर्की की सीमा के निकट पहुंचेंगे’, यह इशारा मौमझिस ने दिया| वही, सीरियन सेना के हमलें यानी एक बडा संकट है और मानवतावाद के लिए यह हमलें बंद होने ही चाहिए’, यह निवेदन मौमझिस इन्होंने किया| साथ ही सीरियन सेना के यह हमलें इदलिब में अस्पताल, पाठशाला और रियासी क्षेत्र को भी लक्ष्य कर रहे है, यह आरोप उन्होंने किया| सीरियन सेना के यह हमलें मानवाधिकार का उल्लंघन होने की नाराजगी भी उन्होंने व्यक्त की|

पिछले कुछ हफ्तों से सीरियन सेना ने इदलिब पर शुरू हमलों की तीव्रता बढाई है| इदलिब में अभी भी आतंकी छिपे बैठे है, यह दावा करके सीरियन लष्कर ने यह कार्रवाई शुरू की थी| इसके लिए सीरियन सेना ने बागियों के साथ किया हुआ युद्धविराम भी तोड दिया है| सीरियन सेना की इस कार्रवाई में कम से कम ५०० लोग मारे जाने का दावा हो रहा है| पिछले हफ्ते में इदलिब में लगातार ४८ घंटे के संघर्ष में १०० लोग मारे गए थे| इसमें आम नागरिक भी मारे जाने की बात उजागर होने पर अमरिका, अरब एवं पश्‍चिमी देशों के साथ संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी सीरियन हुकूमत पर कडी आलोचना की थी|

इस दौरान, तुर्की की सीमा पर इदलिब से शरणार्थियों के झुंड पहुंचने का प्रमाण बढने लगा है| यह सीमा बंद की गई है और सीरियन शरणार्थियों को स्वीकार ने से तुर्कीने इन्कार किया है| इस वजह से पिछले सप्ताह में तुर्की की सीमा के निकट सीरियन शरणार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किए थे| ऐसी स्थिति में सीरियन सेना के इदलिब में हो रहे हमलों से शरणार्थियों का बडा झुंड तुर्की की सीमा पर टकराएगा, यह डर राष्ट्रसंघ व्यक्त कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.