‘अँटीख्रिस्ट’ इंटरनेट और ‘गॅजेटस्’ के जरिये मानवजाति को नियंत्रित करेगा – रशिया के ‘ऑर्थोडॉक्स चर्च’ के प्रमुख किरिल इनकी चेतावनी

Third World Warमॉस्को: ‘एक जगह से पूरी तरह से नियंत्रण करना, यह बात ‘अँटीख्रिस्ट’ के आने के संकेत देती है| अँटीख्रिस्ट ही ‘वर्ल्डवाईडवेब’ (इंटरनेट) का प्रमुख रहेगा और इसके जरिये वह पूरे मानवजाति पर नियंत्रण रखेगा| इसी लिये यह सम्पूर्ण रचना ही खतरनाक साबित होती है, यह चौकानेवाली चेतावनी रशिया के ‘ऑर्थोडॉक्स चर्च’ के प्रमुख ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने दी है|

अँटीख्रिस्ट, इंटरनेट, गॅजेटस्, मानवजाति, नियंत्रित, करेगा, रशिया, ऑर्थोडॉक्स चर्च, प्रमुख, किरिल, चेतावनीअँटीख्रिस्ट, यानी ‘ख्रिस्तविरोधी’ ताकतवर नेता का उदय होगा और वह अपने बलबुते पर पूरे विश्‍व पर खुदका वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करेगा, यह ख्रिस्तधर्मियों का कहना है| जल्द ही वह अपना अस्तित्व उजागर करेगा, यह दावा कुछ लोग कर रहे है| इस संदर्भ में रशिया के ‘ऑर्थोडॉक्स चर्च’ के प्रमुख ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने भी अँटीख्रिस्ट के संबंधी विश्‍व को सतर्क किया है|

रशिया के ऑर्थोडॉक्स चर्च को ख्रिस्तधर्मियों की बडी मान्यता है और विश्‍व भर में इसके १५ करोड से अधिक अनुयायी है| रशिया के अधिकांश नागरिक ऑर्थोडॉक्स चर्च के अनुयायी है| ऐसे ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने ‘अँटीख्रिस्ट’ संबंधी दी चेतावनी विश्‍व भर में खलबली मचाने वाली साबित होती है| अँटीख्रिस्ट कब आएगा या वह इस विश्‍व में आएगा या नही, ऐसे कई प्रश्‍न पीछे रखकर ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने अँटिख्रिस्ट का काम शुरू हुआ है, यह एहसास विश्‍व को दिलाया|

अँटीख्रिस्ट, इंटरनेट, गॅजेटस्, मानवजाति, नियंत्रित, करेगा, रशिया, ऑर्थोडॉक्स चर्च, प्रमुख, किरिल, चेतावनी‘वर्ल्डवाईडवेब’ का प्रमुख ‘अँटीख्रिस्ट’ ही है, यह ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने डटकर कहा है| इतना ही नही, बल्कि ‘वर्ल्डवाईडवेब’ के जरिये उसने पूरे मानवजाति पर नियंत्रण स्थापित किया है, यह दावा ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने किया| गॅजेटस्, स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिये अँटीख्रिस्ट पूरे विश्‍व को नियंत्रित करेगा, यह इशारा पॅट्रिआर्क किरील इन्होंने दिया| यह चेतावनी देते समय पॅट्रिआर्क किरील इन्होंने हम स्मार्टफोन का विरोध नही करते, यह बात भी स्पष्ट की|

हम स्मार्टफोन को विरोध करते नही| लेकिन स्मार्टफोन की गुलामगिरी को हमारा विरोध है, यह ‘पॅट्रिआर्क किरिल’ इन्होंने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.