विरार के अस्पताल में लगी आग में १४ मरीजों की मौत

 

विरार – विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में रात तीन बजे लगी आग में १४ मरीज़ों की मृत्यु हुई है। इनमें पाँच महिलाओं का समावेश है। इस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर होनेवाले अति दक्षता विभाग के एसी के कंप्रेसर में विस्फोट होने के कारण यह आग लगी, ऐसी जानकारी सामने आई है। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही अग्निशमन दल फौरन घटनास्थल पर आया और यह आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन का रिसाव होकर हुई दुर्घटना में २९ मरीजों की जान चली गई थी। उसके चंद कुछ ही दिनों में, विरार के अस्पताल में यह हादसा हुआ है। कोरोना की महामारी का फैलाव होते समय हुई इन दुर्घटनाओं के कारण अस्पतालों की सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में आया है। विजय वल्लभ अस्पताल में लगभग ९० मरीज थे और इनमें से १७ मरीजों पर अति दक्षता विभाग में इलाज शुरू था। आग की घटना के बाद इन मरीजों को फौरन दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है। साथ ही, इस दुर्घटना की तहकिक़ात के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.