रशिया अपने परमाणु हथियार दुगने कर रहा हैं – अमरिकी रक्षाविभाग का दावा

image(1)

युरोप में हुई अमरिकी लष्करी तैनाती के प्रत्युत्तर के रूप में रशिया अपनी लष्करी सिद्धता बढ़ा रहा होने का दावा रशिया कर रहा है। लेकीन रशिया खुद ही अपनी लष्करी सिद्धता को बढ़ाकर तनाव पैदा कर रहा होने की शिकायतें आनी शुरू हुई हैं।  अमरिकी रक्षाविभाग यह दावा कर रहा है कि ‘रशिया अपने पास के परमाणुअस्त्रों की राशि को बढ़ाने के प्रयास में होकर, जल्द ही रशिया के पास रहनेवाले ‘स्ट्रॅटेजिक’ परमाणुअस्त्रों की राशि दुगुनी होगी।’ रशिया के पास फिलहाल १,६४८ परमाणुअस्त्र सिद्ध होने की जानकारी भी इस दावे में दी गयी है। रशिया ने ‘एसएस-२७’, ‘एसएस-एन-३२’ इन परमाणुअस्त्रों की तैनाती शुरू की होने की जानकारी भी अमरीका के रक्षाविभाग ने दी। रशिया की यह बढ़ती परमाणुअस्त्र तैनाती यह रशिया और अमरीका की बीच हुए ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते का भंग होने का आरोप भी इसमें किया गया है।​

Leave a Reply

Your email address will not be published.