गाझा में हुई इस्रायल की कार्रवाई नाझिओं के ज्यू जनसंहार जैसी – तुर्की राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने की इस्रायल की आलोचना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्तंबूल – ‘यूरोप में ७५ साल पहले ज्यूधर्मियों को सहने पडे अत्याचार और गाझा में हमारे भाईयों के साथ हो रहा क्रूर व्यवहार इस में कोई भी भिन्नता नही है| दूसरे विश्‍वयुद्ध के दरमियान बंदी शिबिरों में यातना सहनेवाले ज्यूधर्मियों के नेता, नाझियों द्वारा इस्तेमाल हुए तरीकों के अनुसार पैलेस्टिनिओं पर हमले कर रहे है|’ ऐसे कडे शब्दों में तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा गाझा में हुई कार्रवाई पर इस्रायल की तिखी आलोचना की गयी| उसी समय जेरुसलेम का स्थान इस्लामधर्मियों के लिए ‘रेड लाईन’ है, ऐसी चेतावनी भी दी|

इस्रायल द्वारा गाझापट्टी स्थित प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से तीव्र परिणाम सामने आ रहे है| इस्लामी देशों ने उसके खिलाफ आक्रामक भूमिका ली है| तुर्की ने इस मसले पर पहल होते हुए राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन द्वारा इस्रायल और अमरिका को निशाना बनाया जा रहा है| गाझा में पैलेस्टिनी प्रदर्शनकारियों पर हुए कार्रवाई के खिलाफ एर्दोगन द्वारा ‘ऑर्गनायझेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’की (ओआयसी) विशेष बैठक आयोजित की गयी थी| इस बैठक में एर्दोगन ने पैलेस्टिनीओं के खिलाफ इस्रायल ने की कार्रवाई की तुलना सीधे नाझी शासन के अत्याचार से करके नये झगडे की शुरुआत की है|नाझि

 

यह तुलना करते हुए, इस्रायल द्वारा गाझापट्टी में हुई कारवाई हिंसा, अत्याचार और आतंकवाद का खुला नमुना है और यह में खुले में बता रहा हूँ, ऐसा एर्दोगन ने कहा| ‘तुर्की द्वारा आयोजित बैठक पैलेस्टाईन के समर्थन के लिए तथा इस्रायल को संदेशा देने के लिए उठाया महत्त्वपूर्ण कदम है| जेरुसलेम हमारे लिए रेड लाईन है, ऐसा स्पष्ट सुझाव हुआ है| अमरिका द्वारा यहॉं स्थलांतरित हुआ दूतावास हम कबुल नही करेंगे| अमरिकी नीति की वजह से इस्रायल को प्रोत्साहना मिल रही है| अमरिकी नेतृत्त्व पैलेस्टिनीओं को दंड दे रहा है| वह अंतरराष्ट्रीय कानून धुडकानेवाले इस्रायल को सन्मानित कर रहा है|’ ऐसे शब्दों में एर्दोगन ने अमरिका और इस्रायल को निशाना बनाया|

पैलेस्टिनीओं के लिए इस्लामधर्मिय देशों को एक होकर कोशिश करनी पडेगी ऐसा आवाहन करते हुए एर्दोगन ने दावा किया कि, यह प्रयास दुनिया में अब भी मानवता कायम है, यह दिखा देंगे| पैलस्टिनीओं के मसले पर इस्लामी देशों की बैठक का आयोजन करनेवाले एर्दोगन ने तुर्की में भव्य प्रदर्शन का भी आयोजन किया था| इस प्रदर्शन में उन्होंने अमरिका और इस्रायल की आलोचना की| साथ ही चेतावनी दी की अब इस्लामी देशों को इस्रायल के खिलाफ सैनिकी कार्रवाई का फैसला लेने का समय आ चुका है|

पिछले हफ्ते लंडन में हुए एक कार्यक्रम में तुर्की राष्ट्राध्यक्ष ने कहा था कि, इतिहास पैलेस्टिनिओं पर हुआ अन्याय कभी नही भुलेगा| इन शब्दों में उन्होंने अमरिका और इस्रायल की आलोचना की थी| अब गाझा के मसले पर फिर एक बार उन्होंने दो देशों को निशाना बनाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.