विश्‍व, तीसरे महायुद्ध का सामना कर रहा है – जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला

विश्‍व तीसरे महायुद्ध का सामना कर रहा है| यहीं घटना हम सबको एक साथ लानेवाली साबित होगी,’ऐसे उद्गार व्यक्त करते हुये जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने संपूर्ण विश्‍व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आवाहन किया है| वर्तमान समय में कोसोवो के राष्ट्राध्यक्ष ‘अतिफेत जहजागा’के साथ चर्चा के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उक्त आवाहन किया|

jordan king

पॅरिस पर हुये हमले से यह सिद्ध हो गया है कि आतंकवादी कभी भी और कहीं भी हमला कर सकते है| इससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकवादियों द्वारा समस्त मानव समुदाय के विरुद्ध युद्ध शुरू कर दिया गया है|’

ऐसा संकेत राजा अब्दुल्ला ने दिया| ‘यहीं घटना समस्त मानव समुदाय को एकजुट करनेवाली साबित होगी’ऐसा विश्‍वास भी राजा अब्दुल्ला ने व्यक्त किया| पॅरिस पर हुये इस आतंकवादी हमले के उपरांत सारे विश्‍व के लिये आतंकवाद के विरोध में कदम उठाना आवश्यक हो गया है| सभी देशों द्वारा व्यापक कार्यवाही के बिना आतंकवाद से मुकाबला नहीं किया जा सकता, ऐसा इशारा राजा अब्दुल्ला ने दिया|

इस तीसरे महायुद्ध में रशिया की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती है, ऐसा राजा अब्दुल्ला का कहना है| सिरिया पर रशिया के प्रभाव का जिक्र करते हुये राजा अब्दुल्ला ने ऐसा दावा किया है कि सिरिया की समस्या को राजनीतिक चर्चा द्वारा सुलझाने में रशिया का योगदान सबसे महत्वपूर्ण साबित होगा|

आयएस’ने अबतक इस्लाम धर्मियों की हत्या बडे पैमाने पर की है, यह स्पष्ट हो चुका है और इस दहशतवादी संघटना से संलग्न दूसरी संघटनायें भी इसी प्रकार रक्तपात कर रही हैं, इस ओर भी राजा अब्दुल्ला ने ध्यान आकर्षित किया|

सिरिया में चल रहे संघर्ष का काफी असर जॉर्डन पर पड़ना दिखायी दे रहा है| जॉर्डन में शरणार्थी के रूप में आये सिरियन नागरिकों की संख्या अबतक दस लाख से ज्यादा होने का दावा किया जा रहा है| इसीलिये सिरिया की समस्या को सुलझाने के लिये जॉर्डन राजनैतिक वार्ता की मांग कर रहा है और इसके लिये सभी प्रमुख देशों से आवाहन कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.