अंतरिक्ष में प्रगत लष्करी तकनीक के परीक्षण छिपाने के लिए अमरिका मून मिशन का इस्तेमाल करेगी – रशिया का आरोप

Third World Warमास्को/वॉशिंगटन: अमरिका दुबारा मून मिशन्स शुरू करने की तैयारी में है और अमरिका की इन मुहिमों के उद्देश्यों पर आशंका व्यक्त करके इन मुहिमों का इस्तेमाल अमरिका अंतरिक्ष में प्रगत लष्करी परीक्षण छिपाने के लिए करेगी, यह आरोप रशिया की अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख दिमित्रि रोगोझिन इन्होंने किया| इसके पहले भी अमरिका ने हाथ में लिए मून मिशन खुफिया लष्करी गतिविधियां छिपाने की कोशिश थी, यह दावा भी रोगोझिन इन्होंने किया|

अंतरिक्ष, प्रगत लष्करी तकनीक, परीक्षण, छिपाने, अमरिका, मून मिशन, इस्तेमाल करेगी, रशिया, आरोपकुछ दिन पहले, अमरिका के छह हवाई अड्डों पर ‘स्पेस फोर्स’ के अड्डों का निर्माण होगा और कोलोरॅडो हवाई अड्डे पर ‘स्पेस फोर्स’ का कमांड सेंटर रहेगा, यह जानकारी अमरिका के प्रमुख समाचार चैनल ने दी थी| उसके पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने ‘स्पेस फोर्स’ के बारे में अहम ऐलान किया था| चीन और रशिया में अंतरिक्ष युद्ध की तैयारी शुरू होते हुए अमरिका भी अंतरिक्ष में अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाना जरूरी है, यह राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने घोषित किया था|

इसके साथ ही अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स इन्होंने अमरिका का अंतरिक्ष कार्यक्रम घोषित करते समय अमरिका के अंतरिक्ष यात्री वर्ष २०२४ में फिर से चांद पर कदम रखेंगे, यह ऐलान किया था| रशियन अधिकारियों का आरोप पेन्स इनकी घोषणा पर प्राप्त प्रतिक्रिया मानी जा रही है| अमरिका ने यह ऐलान करने से पहले रशिया, चीन और भारत ने भी अपने महत्वाकांक्षी मून मिशन का और इसके तहेत चांद पर अंतरीक्ष यात्री उतारने का घोषित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.