अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान की नौसेनाओं ने किया मिसाइल विरोधी युद्धाभ्यास

सेउल – उत्तर कोरिया ने द्रव ईंधन पर आधारित बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद पूर्व एशिया में अधिक तनाव बढ़ा है। इस पृष्ठभूमि पर सोमवार को अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं ने मिसाइल विरोधी संयुक्त युद्धाभ्यास किया। उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे को जवाब देने के लिए इस युद्धाभ्यास का आयोजन करने का ऐलान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने किया है।

कॉम्प्युटर और राड़ार द्वारा तलाशे गए बैलेस्टिक मिसाइल को नष्ट करने का युद्धाभ्यास इस दौरान किया गया। जापान और दक्षिण कोरिया के ‘ईस्ट सी’ क्षेत्र में इस युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया था। इसमें अमरीका का ‘यूएसएस बेनफोल्ड’, दक्षिण कोरिया का ‘यू इगोग ईएल’ और जापान की नौसेना का ‘जेएस अटागो’ विध्वंसक शामिल थे। इससे पहले फ़रवरी में तीनों देशों की नौसेनाओं ने ऐसे ही युद्धाभ्यास का आयोजन किया था।

पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने द्रव ईंधन पर आधारित बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। एक हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह मिसाइल ईस्ट सी में जा गिरा था। इस परीक्षण से जापान में बड़ी गड़बड़ी हुई थी।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.