रशिया के ‘वैग्नर’ को लेकर अमरीका की चिंता

वॉशिंग्टन/दकार – कान्ट्रैक्ट सैनिकों की आपूर्ति करने वाली रशिया की ‘वैग्नर’ कंपनी का अफ्रीका में बढ़ते प्रभाव को लेकर अमरीका ने चिंता जताई है। वैग्नर जैसे कान्ट्रैक्टर कंपनी की वजह से अफ्रीका की सुरक्षा और शांति को खतरा है, ऐसी चेतावनी अमरीका ने दी।

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने अफ्रीकी देशों के लिए आयोजित बैठक के अन्त में बोलते समय विदेश मंत्री ब्लिंकन ने वैग्नर के कान्ट्रैक्ट सैनिकों का मुद्दा उठाया। घाना के राष्ट्राध्यक्ष नाना अकुफो अद्दो ने भी बुर्किना फासो ने आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के लिए रशियन कान्ट्रैक्ट सैनिकों की सहायता लेने का आरोप लगाया। इसके बाद बुर्किना फासो ने घाना के राजदूत को समन्स थमाए।

अफ्रीका के माली, बुर्किना फासो देशों में रशिया की वैग्नर कंपनी के कान्ट्रैक्ट सैनिकों की तैनाती की अमरीका और फ्रान्स ने आलोचना की थी। इन दोनों अफ्रीकी देशों ने अमरीका और फ्रान्स की सैन्य तैनाती नाकारकर रशियन कंपनी को आमंत्रित किया था।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.