कोरियन क्षेत्र के करीब अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत तैनात

टोकियो/सेऊल – अमरीका ने विमान वाहक ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ युद्धपोत को अन्य अन्य युद्धपोतों के बेड़े के साथ कोरियन क्षेत्र में तैनात किया हैं| दक्षिण कोरिया के साथ आयोजित युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए यह तैनाती होने के दावे किए जा रहे हैं| साथ ही परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में होनेवाले उत्तर कोरिया को इशारा देने के लिए अमरीका ने यह तैनाती की हुई दिख रही है|

कोरियन क्षेत्र के करीब अमरिकी विमान वाहक युद्धपोत तैनातसाल २०१७ में अमरीका ने जापान और दक्षिण कोरिया के समुद्री क्षेत्र में विमान वाहक युद्धपोत का बेड़ा तैनात किया था| लेकिन, उस समय के अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की उत्तर कोरिया के तानाशाह से चर्चा हुई| इसके बाद उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण रोक दिए और अमरीका ने भी कोरियन क्षेत्र से अपने युद्धपोतों का बेड़ा पीछे हटाया था| लेकिन, उत्तर कोरिया अब फिर से मिसाइल परीक्षण करना शुरू किया है| इस वजह से कोरियन क्षेत्र की स्थिति तनाव से भरी हैं| इस पृष्ठभूमि पर यूएसएस अब्राहम लिंकन की तैनाती करके अमरीका ने उत्तर कोरिया को इशारा दिया हैं, यह दावा हो रहा है| इसी बीच अमरीका और दक्षिण कोरिया के बढ़ते सैन्य सहयोग की चीन ने आलोचना की है| दक्षिण कोरिया अब अमरीका के ‘क्वाड’ का प्यादा ना बनें, यह इशारा चीन के मुखपत्र ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.