जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में २ पुलिसवाले शहीद, १२ घायल

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिसकर्मियों की बस पर आतंकियों ने कायराना हमला किया| इस हमले में २ पुलिसवाले शहीद हुए और १२ पुलिसवाले घायल हुए हैं| कुछ घायलों की स्थिति काफी गंभीर होने की जानकारी संबंधित अधिकारी ने प्रदान की| इस हमले में पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तोयबा’ का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर गंभीरता से संज्ञान लेकर इसकी पूरी जानकारी की मॉंग की है| साथ ही उन्होंने हमले में शहीद सैनिकों के परिवारों के दु:ख में शामिल होने का बयान किया|

सोमवार शाम के समय श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में पहुँचे बाईक पर सवार आतंकियों ने पुलिसकर्मियों की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की और वे भाग निकले| पुलिस की बस मुख्यालय की ओर जा रही थी और इसी दौरान इसे लक्ष्य किया गया|

इस हमले में पहले १४ पुलिसवाले घायल हुए| इन घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया| इलाज के दौरान इनमें से दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई| इन शहीदों में एक उप-निरीक्षक का समावेश है| इस हमले में घायल अन्य १२ में से २ पुलिसवालों की स्थिति गंभीर बताई जा गई है|

इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेरा गया है और आतंकियों की तलाश जारी है| भारत की संसद पर हुए आतंकी हमले को आज २० वर्ष पूरे हुए और इसी समय आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है|

अन्य राज्यों से जम्मू-कश्मीर आए हुए मज़दूरों पर आतंकी हमले होने की घटनाएँ बढ़ रही हैं और ऐसे में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ तेज़ अभियान चलाया है| बीते दो महीनों के दौरान इस अभियान के कारण मज़दूरों पर हमले करनेवाले आतंकियों को खत्म कर दिया गया है| इन दो महीनों में आतंकियों की गतिविधियॉं ठंड़ी पड़ गई थीं|

लेकिन, अब आतंकियों ने फिर से सिर उठाया है| दो दिन पहले ही आतंकी हमले में दो पुलिसवाले शहीद हुए थे| इससे पहले किए गए आतंकी हमले में एक पुलिसवाला शहीद हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.