‘मेक्सिको वॉल’ के लिए आपतकाल घोषित करेंगे’ – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनकी चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – ‘मेक्सिको वॉल’ के निर्माण के लिए ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष ने जरूरी नीधि का प्रावधान किया नही तो आपातकाल घोषित करके ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने की कडी चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने दी है| बुधवार के दिन ‘डेमोक्रॅट’ नेताओं के साथ इस मुद्दे पर हुई बातचीत विफल होने के बाद कुछ ही देर में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने यह चेतावनी देकर अपनी भूमिका और भी आक्रामक होती हुई दिखाई है| आपातकाल की चेतावनी देने के साथ ही अमरिका को स्थलांतरण की समस्या पर क्रांतिकारी सुधार की जरूरत है और हम उसके लिए तैयार होने का इशारा भी उन्होंने दिया है|

मेक्सिको की सीमा पर सुरक्षा के लिए निर्माण की जा रहे ‘वॉल’ के लिए जरूरी नीधि की आपुर्ति नही की तो ‘पार्शिअल शटडाऊन’ अगले कुछ महीने या वर्षों तक भी लंबा चल सकता है, ऐसी धमकी ट्रम्प इन्होंने पिछले हफ्तें में ही दी थी| उसके बाद हुई बैठक में ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष ने नीधि के मुद्दे पर वापसी करने से स्पष्ट इन्कार किया है और वॉल के लिए एक डॉलर का प्रावधान भी नही करने के संकेत दिए है| ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष की ऐसी अडियल रवैये से ट्रम्प इन्होंने और भी आक्रामक भूमिका अपनाई है और सीधे आपतकाल का विकल्प खुला होने का स्पष्ट किया है|

बुधवार के दिन व्हाईट हाऊस में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने सर्वदलिय बैठक का आयोजन किया था| यह बैठक शुरू होने के बाद ट्रम्प इन्होंने सीधे मुद्दे को छेडा और डेमोक्रॅट नेता एवं सभापती ‘नॅन्सी पेलोसी’ इन्हें ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि की आपुर्ति करेंगे क्या, यह सवाल किया| पेलोसी इन्होंने जवाब में ना कहते ही ट्रम्प सीधे बैठक छोड कर बाहर निकले, यह जानकारी सामने आयी है| ट्रम्प इनके बाहर निकलने से ‘डेमोक्रॅट’ पक्ष के नेताओं का अच्छा खासा झटका लगा, यह जानकारी भी सामने आयी है|

बैठक से बाहर निकलते ही प्रसार माध्यमों के सामने अपनी भूमिका रखते समय राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने अपने पास आपतकाल का आखरी विकल्प अभी भी होने का इशारा दिया| यह विकल्प उपलब्ध है और हम इसका इस्तेमाल कर सकते है, यह धमकी भी उन्होंने दी| इस दौरान उन्होंने मेक्सिको सीमा से हो रही शरणार्थी और गुनाहगारों की घुसपैठ एवं नशेडी पदार्थों के साथ हथियारों की तस्करी के मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया| इस गुनाहगारी की वजह से सीमा पर राष्ट्रीय समस्या बनी है और इस पर हल निकालने के लिए आपतकाल यही एक विकल्प सही होगा, इन शब्दों में उन्होंने अपनी चेतावनी का समर्थन किया|

पिछले वर्ष अमरिकी संसद में दाखिल किए गए ‘फेडरल स्पेंडिंग बिल’ में ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए पांच अरब डॉलर्स का प्रावधान करने की मांग राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने रखी थी| लेकिन, डेमोक्रॅट पक्ष ने ट्रम्प इनही मांग सीधे तौर पर ठुकराई थी| डेमोक्रॅट पक्ष ने ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए नीधि देने के लिए शुरू किया विरोध बरकरार रखने से सरकारी खर्च के प्रावधान का विधेयक संसद में मंजूर नही हो सका है और इस से ‘शटडाऊन’ की समस्या बनी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.