‘आईएस मॉड्यूल’ मामले में दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में ‘एनआईए’ का छापा

नई दिल्ली – ‘आईएस’ की बुनियाद पर भारत में तैयार हुए आतंकी संगठन का मॉड्यूल पिछले हफ्तें में राष्ट्रीय तपास संस्था (एनआईए) ने ध्वस्त किया था| इस के द्वारा अहम जगह और व्यक्तिओं को लक्ष्य करके आतंकी हमले करने का षडयंत्र एनआईए ने उधेडा था| इस मामले में सोमवार के दिन ‘एनआईए’ ने दुबारा कार्रवाई की है और दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच जगहों पर छापे किए| इस दौरान कई अहम सबुत और जानकारी ‘एनआईए’ के हाथ लगने की जानकारी प्राप्त हुई है|

२६ दिसंबर के दिन ‘एनआईए’ ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में १७ जगहों पर छापा करके १६ लोगों को गिरफ्त में लिया था| इनमें से १० लोगों की गिरफ्तारी की गई है| साथ ही इन जगहों से बडी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए| इसमें राकेट लौंचर, २५ किलो घातक केमिकल और पाऊडर का समावेश था| इसके अलावा ११२ अलार्म क्लाक भी बरामद किए गए| इस सामग्री से टाईम बम बनाने की कोशिश हो रही थी, यह स्पष्ट हुआ था|

गिरफ्तार किए गए आतंकीयों की जांच में प्राप्त जानकारी के आधार पर ‘एनआईए’ ने सोमवार के दिन दिल्ली, और अमरोहा में पांच जगहों पर छापा किया| इस दौरान गिरफ्तार हुए अधिकांश आतंकी अमरोहा के रहने वाले है और इस वजह से इन छापों का महत्व बढा है| पिछले हफ्तें में ‘एनआईए’ के महानिरिक्षक सुनिल मित्तल इन्होंने इस आतंकी षडयंत्र की जानकारी माध्यमों के सामने रखी| इन आतंकियों को विदेश से सूचना प्राप्त हो रही थी, यह भी मित्तल इन्होंने कहा?था| साथ ही इस आतंकी संगठन का प्रमुख पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में था, यह जानकारी भी सामने आई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.