मक्का में हजारों टिड्डों की घुसपैठ – सउदी यंत्रणा ने किया समस्या का निवारण

रियाध – इस्लामधर्मियों के सर्वोच्च श्रद्धास्थान रहे मक्का के पावन धर्मस्थल पर टिड्डों और तिलचट्टे बडी संख्या में दाखिल हुई थी| सउदी की यंत्रणा ने परिस्थिति पर समय में ध्यान देकर प्रतिबंधक उपाय किए और कुछ ही समय में यहां पर बनी समस्या का निवारण करने का ऐलान किया| इन टिड्डों या तिलचट्टे की वजह से किसी भी स्वरूप का रोग या बिमारी का फैलाव नही होगा, यह दावा भी सउदी की यंत्रणा कर रही है और साथ ही इससे डरने की वजह ना होने की बात कह रही है| लेकिन इस संबंधी समाचार कुछ अखबार एवं वेबसाईटस् ने धर्मग्रंथ का दाखिला देकर प्रसिद्ध किए है| यह घटना ईश्‍वरी प्रकोप का हिस्सा हो सकता है, इस ओर इन समाचारों में ध्यान आकर्षित किया गया है|

‘ब्लैक ग्रासशॉपर्स’ प्रजाती के टिड्डों के झुंड मक्का में पावन धर्मस्थल के पास पहुंचे थे| हजारों की संख्या में यहां पर टिड्डों के पहुंचने के बाद सउदी यंत्रणा ने तत्परता से परिस्थिति संवारने के लिए उपाय करना शुरू किया| इसके लिए सउदी यंत्रणा के लगभग २२ पथक इन टिड्डों के रोकथाम के लिए जुट गई थी| टिड्डों को मारने के लिए छिडकाव और सफाई का काम भी शुरू किया गया| साथ ही इस जगह पर बडी संख्या में तिलचट्टे भी देखे गए| सफाई अभियान के बाद यहां पहुंचे टिड्डों की संख्या करीबन ३० हजार होने की जानकारी सउदी की यंत्रणा के अधिकारी ने दी है| सउदी कृषी विभाग से जुडे ‘हझल बिन मोहम्मद अल झफर’ इन्होंने यहां देखे गए टिड्डों से किसी भी प्रकार का रोग या बिमारी का फैलाव होने की आशंका नही है, यह कहकर जनता को आश्‍वस्त किया| कुछ दिनों पहले हुए बारिश की वजह से यह टिड्डें यहां पहुंचे होंगे, यह आशंका झफर इन्होंने जताई है|

इस संबंधी जानकारी समाचारपत्र और वेबसाईटस् पर प्रसिद्ध हुई है और इस घटना से जुडे खुलासे भी प्रसिद्ध हुए है| इस्लाम, ख्रिश्‍चनिटी और ज्यूधर्मियों के पावन ग्रंथ के नुसार यह घटना ईश्‍वरी प्रकोप से जुडी है, इस ओर कुछ समाचार पत्रों ने ध्यान आकर्षित किया है| धर्मग्रंथों में ऐसी घटनाओं के दाखिले दिए गए है, यह जानकारी देकर इससे जुडे संदर्भ भी इन वृत्तपत्रों ने दिए है| इसी कारण इस घटना को रहस्यता वलय प्राप्त होता दिखाई दे रहा है| सउदी की यंत्रणा एवं अधिकारी यहा देखें गए टिड्डों के और तिलचट्टों की वजह से किसी भी प्रकार का रोग फैलता नही, यह गवाई दे रहे है| लेकिन, पावन धर्मग्रंथ में ऐसी घटना ईश्‍वर ने बताई सजा से भी जुडी है, इस ओर यहां के समाचारपत्र ध्यान आकर्षित कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.