सौदी के साथ सहयोग करने के लिए इस्रायल की बड़ी तैयारी – सहयोग का प्लैन और खतरों को रेखांकित करने वाली रपट तैयार

तेल अवीव – इस्रायल के ‘टुरिझम’ विभाग के मंत्री सौदी अरब का दौरा करके लौट आने के बाद इस्रायल के ‘कम्युनिकेशन’ विभाग के मंत्री सौदी के दौरे पर निकले हैं। इस वजह से दोनों देश जल्द ही अधिकृत स्तर पर अपना सहयोग स्थापीत करेंगे, ऐसे स्पष्ट संकेत प्राप्त होने लगे हैं। इस्रायल ने इसकी बड़ी तैयारी की है और इस मुद्दे को लेकर इस्रायल के विभिन्न विभागों ने पेश किए रपट जल्द ही इस देश के रक्षाबलप्रमुख के सामने पेश किए जाएंगे। इसके बाद वर्णित मुद्दे की पुरी रपट रक्षा मंत्री को सौपकर उसे इस्रायल के मंत्रि मंड़ल के सामने रखी जाएगी। इसके बाद इस्रायल की सरकार अपना आखरी निर्णय घोषित करेगी।

सौदी के साथ सहयोग करने के लिए इस्रायल की बड़ी तैयारी - सहयोग का प्लैन और खतरों को रेखांकित करने वाली रपट तैयारप्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने पहले ही यह ऐलान किया था कि, इस्रायल और सौदी का सहयोग कोई भी रोक नहीं सकता। इसके अनुसार इस्रायली रक्षा बल के विभिन्न विभागों ने सौदी के सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करके इससे संबंधित रपट तैयार की है। इस्रायल की गुप्तचर संगठन के विभिन्न विभागों के साथ ही रक्षा संबंधित रणनीति बना रहे विभागों का ईरान संबंधित विभाग और वायु सेना ने दर्ज किए अनुमान का भी उस रपट में समावेश हैं।

सौदी कौन कौन से क्षेत्र में इस्रायल से सहयोग कर सकता हैं, इस मुद्दे के साथ सौदी के सहयोग के कारण उभरने वाले खतरों का भी इस रपट में विचार किया गया है। इस रपट पर इस्रायल के विभिन्न विभागों ने काफी काम किया है, ऐसी जानकारी माध्यमों ने प्रदान की है। साथ ही जल्द ही यह रपट रक्षाबलप्रमुख के सामने रखी जाएगी। उनके ज़रिये यह रपट रक्षामंत्री योव गैलंट के सामने पेश की जाएगी। अन्त में इस्रायली मंत्री मंड़ल के सामने यह रपट रखी जाएगी। लेकिन, इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने पहले ही यह स्पष्ट किया है कि, हमारा देश सौदी से सहयोग करने के लिए काफी उत्सुक हैं और यह बयान करके अपनी सरकार की वर्णित मुद्दों पर निर्धारित भूमिका पहले ही सार्वजनिक की थी।

सौदी के साथ सहयोग करने के लिए इस्रायल की बड़ी तैयारी - सहयोग का प्लैन और खतरों को रेखांकित करने वाली रपट तैयारसौदी के साथ इस्रायल का सहयोग स्थापीत होने की वजह से खाड़ी क्षेत्र में शांति बनी रहेगी, ऐसा विश्वास इस्रायल व्यक्त कर रहा हैं। वहीं, सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में यह कहा था कि, सौदी और इस्रायल प्रति दिन अधिक नज़दिक आ रहे हैं। लेकिन, इस्रायल के सहयोग के लिए सौदी पैलेस्टिनियों को बेसहारा नहीं छोड़ेगा, यह संदेश भी सौदी दे रहा हैं। वहीं, पैलेस्टिन का मुद्दा इस्रायल और सौदी के सहयोग में अडंगा नहीं बनेगा, ऐसी गवाही इस्रायली प्रधानमंत्री ने दी।

इस्रायल और सौदी अपना सहयोग अधिकृत स्तर पर स्थापित कर रहे हो, फिर भी वास्तव में यह दोनों देश गुप्त पद्धती से काफी पहले से एक-दूसरे से सहयोग करते रहे हैं, इसका अहसास विश्लेषक दे रहे हैं। ईरान के परमाणु प्रकल्पों पर हमला करने के लिए इस्रायल को पुरी सहायता मुहैया करने के लिए तैयारी सौदी अरब ने काफी पहले दिखाने की खबरें भी कुछ समय पहले प्रसिद्ध हुई थी। अब भी ईरान से होने वाले खतरे के विरोध में हम इस्रायल का सहयोग पाने के लिए मज़बूर होने के संकेत सौदी अरब दे रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.