इराक में बने ईरान के अड्डों पर इस्रायल ने किए हमलें – इराक के प्रधानमंत्री का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद – पिछले कुछ महीनों में इराक में लष्करी ठिकानों पर हुए हमलों के लिए इस्रायल जिम्मेदार है, यह आरोप इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने किया है| इराक की यंत्रणा ने जांच करके आखिर में इनमें से कुछ हमलें इस्रायल ने किए होंगे, यह संभावना प्रधानमंत्री महदी ने व्यक्त की है|

अगस्त और सितंबर महीने में इराक में पाच लष्करी ठिकानों पर हवाई हमलें हुए थे| इन हमलों में पांचो लष्करी ठिकानों की राख हुई है और ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) इस ईरान से जुडी गुट के आतंकी देखील मारे गए थे| अपनी यंत्रणा ने की जांच में इनमें से कुछ हमलें इस्रायल ने किए है, यह बात स्पष्ट होने का दावा प्रधानमंत्री महदी ने किया| इस बारे में और भी जांच शुरू है और जल्द ही इसके सबुत सामने आएंगे, यह भी महदी ने कहा है|

‘पीएमएफ’ के लष्करी अड्डों पर हुए हवाई हमलों के बाद इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने ईरान और ईरान से जुडे गुट दुनिया के किसी भी हिस्से में सुरक्षित नही रह सकते, यह घोषित किया था| लेकिन, इराक में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्रायल ने नही स्विकारी थी| इराक और सीरिया में बने लष्करी ठिकानों पर हुए हमलों पर ईरान ने भी आलोचना की थी| लेकिन, इन लष्करी ठिकानों का हमसें संबंधन नही है, यह दावा ईरान ने किया था|

पिछले सप्ताह में भी इराक और सीरिया की सीमा पर बने और एक लष्करी ठिकाने पर हवाई हमला हुआ| ईरान से जुडे गुटों के नियंत्रण में होनेवाले ‘बौकमाल’ इस लष्करी ठिकाने पर बडा हवाई हमला किया गया, यह जानकारी स्थानिय सीरियन माध्यमों ने दी| लेकिन, सीरियन सरकार ने हमेशा की तरह इस हमले का बोलबाला नही किया है|

इस दौरान पिछले महीने में हुए हवाई हमलें में राख हुए ईरान से जुडे गुट के लष्करी अड्डे नए से खडे किए जा रहे है, यह दावा इस्रायली यंत्रणा कर रही है| इस्रायल की कंपनी ने सैटेलाईट से लिए फोटो प्रसिद्ध करके यह दावा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.