जनरल बिपीन रावत को अंतिम विदाई दी गई

नई दिल्ली – रक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं उन्हीं के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना मे जान गँवानेवाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर को नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई| शुक्रवार के दिन दिल्ली कैंट इलाके के ब्रार स्क्वायर श्मशान तक जनरल बिपीन रावत की अंमित यात्रा में बड़ा जनसैलाब उमड़ा था| ‘बिपीन रावत अमर रहें’, ‘भारतीय सेना विजयी हो’, ‘भारतमाता की जय’ इन नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था|

दो दिन पहले तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर का हादसा होने से देश के पहले सेनाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और ११ सेना अधिकारियों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हुई थी| भारतमाता के इन वीरों की मृत्यु की वार्ता से पूरा देश शोक मे है| गुरुवार रात पालम हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे जान गँवाएँ जनरल बिपीन रावत समेत अन्य बारा जनों को श्रद्धांजलि दी थी| साथ ही, इन सबके परिवारों की सांत्वना की थी| शुक्रवार की सुबह जनरल बिपीन रावत के दिल्ली आवास में उनका और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था| इसके बाद उनके आवास से ब्रार श्मशान भूमि तक उनकी अंतिम यात्रा हुई| इस दौरान जनरल रावत का अंतिम दर्शन करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी|

ब्रार श्मशान भूमि में ८०० सेनाकर्मियों के साथ कुछ राजनीतिक नेता भी मौजूद थे| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सेनाप्रमुख, वायुसेनाप्रमुख, नौसेनाप्रमुख के साथ अन्य सेना अधिकारी एवं गणमान्यवरों ने जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी| इसके बाद जनरल रावत की दोनों बेटियों ने उनके और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किए|

अंतिम संस्कार से पहले जनरल रावत को सेना की परंपरा के नुसार १७ तोपों की सलामी दी गई| इससे पहले दोपहर के समय ब्रार श्मशान भूमि में ही ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर पर पूरे सैनिकी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए गए| इस समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे| ‘पति के जाने का दुख काफी बड़ा है| लेकिन, वे सैनिक थे और मैं सैनिक की पत्नी हूँ| इस वजह से उन्हें हसते हुए ही विदा करना होगा’, यह कहकर ब्रिगेडियर लिद्दर की पत्नी गितिका लिद्दर ने उन्हें विदा किया और इसके साथ ही, उनकी बेटी ने उन्हें विदा करते हुए दिया हुआ आखरी संदेश सुनकर पुरा देश भावुक हुआ|

Leave a Reply

Your email address will not be published.