अमेरीका-मेक्सिको सीमा के करीब आपात्काल का ऐलान

एल पासो – शरणार्थियों के बढ़ते झुंड़ों के मद्देनज़र टेक्सास प्रशासन ने अमरीका-मेक्सिको सीमा पर आपात्काल का ऐलान किया है। इसके बावजूद स्थानीय लोगों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती, यह कहकर प्रशासन ने सुरक्षा यंत्रणाओं से सहायता मांगी है। अमरीका की अदालत ने कोरोना के दौर में शरणार्थियों के प्रवेश पर लगाई हुई रोक अगले बुधवार को हटाई जाएगी। इसकी वजह से सतर्क हुए स्थानीय प्रशासन ने यह ऐलान किया।

राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने शरणार्थियों के लिए सीमा खोलने के बाद अमरिकी यंत्रणाओं की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। अमरीका के टेक्सास प्रांत पर शासक डेमोक्रैटस्‌‍ पार्टी का वर्चस्व है। इसके बावजूद यहां के एल पासो शहर की मेयर ऑस्टर लिज़र ने शरणार्थियों के झुंड़ रोकने के लिए आपात्काल ज़रूरी होने का खुलासा किया। इन शरणार्थियों की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक ज़मावड़ा करना कठिन है, यह बात लिअर ने कही। साथ ही स्थानिकों और शरणार्थियों की सुरक्षा का मसला भी लिज़र ने उठाया है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.