ज़रूरत होने पर लद्दाख में तैनाती बढ़ाई जाएगी – वायु सेनाप्रमुख वी.आर.चौधरी का इशारा

हैदराबाद – भारत-चीन ‘एलएसी’ पर तनाव अभी भी कायम है और ज़रूरत पड़ने पर इस क्षेत्र में तैनाती बढ़ाई जाएगी, यह इशारा वायु सेनाप्रमुख एअर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने दिया| इस क्षेत्र में सेना वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन, यह पूरी नहीं हुई है, इस ओर उन्होंने ध्यान आकर्षित किया| इस दौरान एक सावल के जवाब में रक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत की मौत के लिए ज़िम्मेदार साबित हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ की प्रक्रिया उचित तरिके से पूरी होगी, यह विश्वास भी एअर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी ने व्यक्त किया|

शनिवार को दुंडिगल में एअरफोर्स अकैडमी में आयोजित ‘कम्बाईन्ड् ग्रैज्युएशन परेड’ समारोह के लिए वायुसेना प्रमुख उपस्थित थे| इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वी.आर.चौधरी ने ‘एलएसी’ पर हुई तैनाती की जानकारी साझा की| गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद भारत ने एलएसी पर अपनी तैनाती में काफी बढ़ोतरी की थी क्योंकि, चीन ने भारतीय सेना पर दबाव ड़ालने के लिए सेना तैनात की थी| इसके मुँहतोड़ तैनाती करके भारतीय सेना ने चीन को प्रत्युत्तर दिया| साथ ही भारतीय वायुसेना ने भी गलवान के संघर्ष के बाद एलएसी के हवाई क्षेत्र में गतिविधियॉं बढ़ाई थी| भारतीय वायुसेना इस क्षेत्र में वर्चस्व बनाए होने का बयान पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने किया था|

इस पृष्ठभूमि पर ज़रूरत पड़ने पर वायुसेना अधिक तैनाती करेगी, यह ऐलान नए वायुसेना प्रमुख वी.आर.चौधरी ने किया| इससे अधिक जानकारी हम साझा नहीं करेंगे| लेकिन, सूचना प्राप्त होने के बाद थोड़े ही समय में वायुसेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है, यह गवाही वायुसेना प्रमुख ने दी| इसी बीच, रक्षाबलप्रमुख जनरल बिपीन रावत की दूर्घटना में हुई मौत की घटना की जॉंच शुरू हुई है और यह प्रक्रिया उचित पद्धति से पूरी होगी, ऐसा वायु सेनाप्रमुख ने कहा| लेकिन, इसके लिए और कुछ हफ्तों की अवधि लगेगी, यह जानकारी भी उन्होंने प्रदान की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.