दुश्मन देश पर नजर रखनेवाले प्रगत ‘रिसैट-२बी’ प्रक्षेपित

नई दिल्ली – खराब मौसम में भी दुश्मनों की गतिविधियों पर बारिकी के साथ नजर रखने की क्षमता होनेवाले ‘रिसैट-२बी’ सैटलाइट का भारत ने बुधवार के दिन सफलता के साथ प्रक्षेपण किया| अहमदाबाद के ‘स्पेस एप्लिकेशन सेंटर’ में निर्माण किए गए ‘रिसैट-२बी’ का प्रक्षेपण यानी एक बडी मुहीम होने की प्रतिक्रिया ‘भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था’ (इस्रो) के प्रमुख डॉ.के.सिवन इन्होंने दर्ज की| भारत ने कुछ ही महीने पहले पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था| इस हमले की पृष्ठभूमी पर इस नए सैटलाइट का प्रक्षेपण काफी अहमियत रखता है|

बुधवार की सुबह करीबन ५.३० बजे श्रीहरिकोटा के सेंटर से ‘पीएसएलव्ही’ के जरिए ‘रिसैट-२बी’ का सफल प्रक्षेपण किया गया| ‘स्पेशल इमेजिंग कैपेबिलिटी’ इस करीबन ६१५ किलो भार के सैटलाइट की खासियत है|

इस प्रक्षेपण कार्यक्रम में स्वदेश में बने ‘विक्रम प्रोसेसर’ का पहली बार इस्तेमाल किया गया, यह जानकारी ‘इस्रो’ ने दी| ‘राडार यंत्रणा’ से सज्जित यह सैटलाइट धरती से ५५७ किलोमीटर की कक्षा में भ्रमण करेगा?और किसी भी माहौल में फोटो खिंचकर भेज सकेगा| जासुसी के लिए बनाई ‘रिसैट’ श्रृंखला के सैटलाइट प्रक्षेपित करने की शुरूआत २००९ में हुई थी| इसके बाद वर्ष २०१२ में भारत ने इस श्रृंखला का दुसरा सैटलाइट प्रक्षेपित किया था| लेकिन, पिछले सात वर्षों से भारत ने इस वर्ग के सैटलाइट का प्रक्षेपण नही किया था| इस वजह से ‘रिसॅट-२बी’ का प्रक्षेपण अहमियत रखता है| इसके आगे इसी श्रृंखला के और २ सैटलाइट प्रक्षेपित करने का प्लैन होने की जानकारी इस्रोने दी है|

‘रिसैट-२बी’ प्रक्षेपित करने का ऐलान करते समय इस्रो ने चांद्रयान-२ के विषय में अहम जानकारी घोषित की| इसके नुसार ‘चांद्रयान-२’ के प्रक्षेपण के लिए ९ से १६ जुलै का समय तय किया गया है, ऐसा इस्रो प्रमुख ने कहा| इस मुहीम के तहेत अंतरिक्ष में भेजा जा रहा भारत का यान सितंबर महीने में चांद पर उतरेगा, यह भरोसा भी इस्रो ने व्यक्त किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.