माली में सैन्य कार्रवाई में ६० आतंकी ढ़ेर – सैन्य अड्डे के करीब विस्फोट में १० की मौत

बमाको – एक के बाद एक विद्रोह और फ्रेंच सैन्य दलों को बाहर निकालने से चर्चा का मुद्दा बनी माली की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की तीव्रता बढ़ाई है। शनिवार को मध्य माली के मोप्टी प्रांत में की हुई कार्रवाई में तकरीबन ६० आतंकवादियों को जान से मारने की जानकारी सैन्य सुत्रों ने साझा की। इस कार्रवाई के दौरान सेवर इलाके में विस्फोट में १० नागरिकों की मौत हुई और कई घायल हुए हैं।

साहेल क्षेत्र का हिस्सा होने वाले माली में पिछले दशक से आतंकवादी संगठन काफी सक्रिय हुए हैं। माली का कुछ हिस्सा आतंकवादी गुटों के कब्ज़े में होने की बात कही जा रही है। इन आतंकवादियों में अल-कायदा और आयएस दोनों संगठनों से संबंधित गुटों का समावेश है। सेना ने आतंकवादी गुटों के विरोध में व्यापक अभियान चलाए गए हैं, फिर भी इसे सीमित सफलता हासिल हुई है।

माली के आतंकवाद विरोधी कार्रवाईयों में इससे पहले फ्रान्स भी शामिल था। लेकिन, सैन्य विद्रोह के बाद स्थापित हुकूमत ने फ्रेंच सेना को देश से निकाल बाहर किया है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.