सोने की कीमतें तीन महीनों के रिकार्ड स्तर पर

लंदन – सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की कीमतों में ०.६ प्रतिशत उछाल आया। इस दौरान सोने की कीमतें १,८५४ डॉलर्स प्रति औंस (२८.३४ ग्राम) के स्तर पर पहुँचीं। सोने के कीमतों का यह बीते तीन महीनों का रिकार्ड स्तर है। अमरिकी डॉलर की माँग में आई गिरावट और एशियाई देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के असर के कारण सोने की कीमतों में उछाल आने की बात कही जा रही है।

अमरीका में रोज़गार संबंधी प्राप्त रपट उम्मीद तोड़नेवाली साबित हुई है। इससे डॉलर की माँग पर असर पड़ा है और अमरिकी बांड़ के कीमतों में गिरावट आई है। तो, दूसरी ओर सिंगापुर, तैवान एवं कुछ प्रमुख एशियाई देशों में कोरोना संक्रमण फिर से तेज़ होता दिखाई दे रहा है। इससे आर्थिक सुरक्षा के नज़रिये से सोने की माँग और इसके प्रभाव से कीमत में वृद्धि होने का दावा विशेषज्ञों ने किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के साथ ही अमरीका में भी सोने की कीमतों में उछाल देखा गया है और इसकी कीमत प्रति औंस १,८५३ डॉलर्स हुई है। इसके साथ ही चांदी और प्लैटिनम की कीमतों में भी उछाल दर्ज़ हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.