नैसकॉम

नैसकॉम (NASSCOM / National Association of Software and Services Companies) भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापारिक संघ है। इसकी स्थापना १९८८ में हुई थी। यह एक लाभ-निरपेक्ष (non-profit) संस्था है। इसके सदस्यों की संख्या १५०० से अधिक है जिसमें से २५० से अधिक सदस्य यूएस, यूके, यूरोपीय संघ, जापान तथा चीन, की कम्पनियाँ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.