रशिया पर हमले करने के लिए अमरीका ‘आयएस’ को तैयार कर रही हैं – रशियन गुप्तचर यंत्रणा के अध्यक्ष का आरोप

मास्को – ‘सीरिया, जॉर्डन और इराक की सीमा के करीबी अमरीका के अल-तन्फ सैन्य अड्डे पर ‘आयएस’ के आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सिर्फ सीरिया ही नहीं, बल्कि रशिया के कुछ हिस्सों में भी हमले करने के लिए इन आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं’, ऐसा सनसनीखेज आरोप रशिया की गुप्तचर यंत्रणा के अध्यक्ष सर्जेई नारीश्कीन ने लगाया। इसके अलावा रशिया और खाड़ी देशों के बीच संघर्ष शुरू करने के लिए अमरीका प्रचार युद्ध का इस्तेमाल कर रही हैं, यह आरोप भी रशियन गुप्तचर यंत्रणाओं के प्रमुख ने लगाया।

रशिया पर हमले करने के लिए अमरीका ‘आयएस’ को तैयार कर रही हैं - रशियन गुप्तचर यंत्रणा के अध्यक्ष का आरोपसीरिया के बशर अल-अस्साद की हुकूमत के खिलाफ अमरीका साज़िश कर रही हैं, यह आरोप रशिया ने पहले ही लगाए थे। राष्ट्राध्यक्ष अस्साद की हुकूमत का तख्तापलट ने के लिए अमरीका ने ‘फ्री सीरियन आर्मी’ नामक आतंकवादी संगठन का गठन करने का आरोप रशियन विदेश मंत्री सर्जेई लैव्हरोव्ह ने लगाया था। तुर्की की सीमा के करीबी राक्का क्षेत्र में अमरीका ने इस आतंकी संगठन के अड्डे बनाए हैं और वहां पर दुनियाभर के आतंकवादी मौजूद होने का दावा लैव्हरोव्ह ने किया। लेकिन, रशियन गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख सर्जेई नारीश्कीन ने यह आरोप लगाया है कि, अमरीका ‘आयएस’ को प्रशिक्षित कर रही हैं।

रशिया की राजधानी में आयोजित ‘इंटरनैशनल मीटिंग ऑफ हाइ रिप्रेजेंटेटिव्हज्‌‍ इन चार्ज ऑफ सिक्योरिटी इश्यूज्‌‍’ की बैठक में बोलते समय नारीश्कीन ने यह बयान किया है कि, ‘आयएस’ के आतंकवादी अमरीका से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रशिया पर हमले करने के लिए अमरीका ‘आयएस’ को तैयार कर रही हैं - रशियन गुप्तचर यंत्रणा के अध्यक्ष का आरोपअमरीका ने नियंत्रण पाए सीरियन सैन्य अड्डा अल-तन्फ पर इन आतंकवादियों को प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है, ऐसा नारीश्कीन ने कहा। इन आतंकवादियों की सहायता से अमरीका सीरिया और खास तौर पर रशिया में हमले करने की कोशिश में होने का बयान उन्होंने किया। रशियन गुप्तचर यंत्रणा ने इसकी जानकारी प्राप्त की है, ऐसा भी नारीश्कीन ने कहा है।

साथ ही रशिया और खाड़ी देशों के बढ़ते सहयोग की वजह से अमरीका बेचैन हुई हैं, ऐसा दावा नारीश्कीन ने किया। रशिया पर हमले करने के लिए अमरीका ‘आयएस’ को तैयार कर रही हैं - रशियन गुप्तचर यंत्रणा के अध्यक्ष का आरोपरशिया और खाड़ी देशों का सहयोग तोड़कर प्रचारयुद्ध के माध्यम से इसमें तनाव निर्माण करने के साथ संघर्ष शुरू करने की योजना अमरीका बना रही हैं, यह आरोप नारीश्कीन ने लगाया। लेकिन, अमरीका को इस कोशिश में कामयाबी हासिल नहीं होगी, ऐसा रशियन गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख ने बड़े विश्वास से कहा है। इसके अलावा सीरिया संबंधित अधिक जानकारी साझा करते हुए नारीश्कीन ने यह कहा कि, अमरीका ने सीरिया के ईशान्य ओर के क्षेत्र पर अवैध कब्ज़ा किया है।

अमरीका पर ऐसा गंभीर आरोप लगा रहे रशियन गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमरीका और ब्रिटेन को फटकार लगाई। पिछले साल तुर्की के इस्तंबूल में आयोजित बैठक में रशिया और यूक्रेन के अधिकारी युद्ध विराम करने के लिए लगभग तैयार हुए थे। लेकिन, अमरीका और ब्रिटेन ने यह युद्ध विराम होने नहीं दिया, ऐसा आरोप नारीश्कीन ने लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.